मुंबई (ईएमएस)। फिल्म माधा गज राजा सिनेमाघरों में रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया और महज चार दिनों में ही अपनी लागत निकाल ली। तमिल फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार विशाल की इस फिल्म की सफलता से यह साबित हो गया कि दर्शकों की पसंद और एक्शन-कॉमेडी के मेल ने इसे एक बड़ी हिट बना दिया है। माधा गज राजा 12 जनवरी, 2025 को रिलीज हुई थी और इसे कम लागत में बनाया गया था। फिल्म की लागत सिर्फ 15 करोड़ रुपये थी, लेकिन पहले हफ्ते में ही इसने 25.2 करोड़ रुपये का कारोबार किया। दूसरे हफ्ते में इसने 15.9 करोड़ रुपये की कमाई की और तीसरे हफ्ते तक इसने 4.78 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म के कलेक्शन के आंकड़ों के मुताबिक, 24वें दिन तक इसकी कमाई 48.32 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी थी। इसकी रिलीज से पहले माधा गज राजा को कई बार कानूनी और वित्तीय कारणों की वजह से टाल दिया गया था। दरअसल, यह फिल्म 2013 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन समय पर तैयार न होने और कुछ मुद्दों के कारण इसका थिएटर में रिलीज होने में 12 साल का वक्त लग गया। हालांकि, अब यह फिल्म साल 2025 की पहली बड़ी तमिल हिट फिल्म बन चुकी है। फिल्म का निर्देशन सुंदर सी ने किया है, जिन्होंने इससे पहले फिल्म अरणमनै 4 का निर्देशन किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। माधा गज राजा में विशाल के अलावा सोनू सूद, अंजलि, वरालक्ष्मी सरतकुमार और संतानम जैसे कलाकारों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। फिल्म का पूरा पैकेज एक्शन, कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर है, जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया है। विशाल की यह फिल्म न केवल बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है, बल्कि यह इस साल की सबसे सफल तमिल फिल्म के रूप में पहचानी जा रही है। सुदामा/ईएमएस 07 फरवरी 2025