मनोरंजन
07-Feb-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती, यह कहावत चरितार्थ कर दिखाया है अभिनेता विजय के फैंस उन्नीकन्नन ने। उन्नीकन्नन की विजय से मुलाकात करने के अडिग चाहत और श्रद्धा को दर्शाता है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। यह कहानी एक कट्टर फैन की है, जो अपने पसंदीदा अभिनेता विजय से मिलने के लिए हर संभव कोशिश करता रहा। विजय के इस जबरदस्त फैन ने कभी हार नहीं मानी और आखिरकार अपनी जिद पूरी कर ही ली। उन्नीकन्नन मंगला डैम, जो कि अभिनेता विजय के बहुत बड़े फैन हैं, ने कई बार विजय से मिलने की कोशिश की। कभी दरवाजे के बाहर घंटों इंतजार करना पड़ा, कभी सोशल मीडिया पर अपनी गुहार लगानी पड़ी, लेकिन हर बार कोई न कोई अड़चन सामने आ जाती थी। एक बार तो चेन्नई में विजय के घर के सामने घंटों बैठने के बाद उन्नीकन्नन सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गए थे। लेकिन, 1 जनवरी को उन्नीकन्नन ने ठान लिया कि अब तो विजय से मिलकर ही रहेंगे। इस बार उन्होंने पैदल ही अपनी यात्रा शुरू की, हाथ में विजय की तस्वीर वाला पोस्टर लिए और दिल में बस एक ही तमन्ना – अपने हीरो से मिलने की। यात्रा आसान नहीं थी, लेकिन जुनून के आगे कोई भी मुश्किल टिक नहीं सकती। आखिरकार, उनका सपना पूरा हुआ और सेट पर विजय से मुलाकात हो गई। हालांकि, वह अपने साथ फोन नहीं ले जा सकते थे, लेकिन इस मुलाकात के कई वीडियो और तस्वीरें मौजूद हैं। उन्नीकन्नन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, विजय अन्ना ने मुझे सेट से कंधे पर हाथ रखकर कारवैन में ले जाकर कुछ समय बात की। उन्होंने मुझसे पूछा, उन्नीकन्नन, तुम ऐसे क्यों आए? मैंने कहा, अन्ना, मैंने कई बार कोशिश की। उन्नीकन्नन की यह कहानी अब सोशल मीडिया पर छाई हुई है। इससे पहले भी वह विजय के घर के बाहर घंटों बैठकर सुर्खियों में आए थे, फिर उनके 50वें जन्मदिन पर पलक्कड़ में प्लेकार्ड लेकर घूमे और “मास्टर” फिल्म की रिलीज के दिन मिठाइयां बांटी। अगर जुनून का कोई उदाहरण हो, तो उन्नीकन्नन की कहानी उसमें जरूर शामिल होगी। सुदामा/ईएमएस 07 फरवरी 2025