नगरपालिका बालाघाट सामूहिक विवाह में करेगा मेजबानी व्यवस्थाओं के संचालन के लिये विभागों और संस्थाओं की हुई बैठक बालाघाट (ईएमएस) । नगर पालिका परिषद बालाघाट के तत्वावधान में होने जा रहे ऐतिहासिक सामूहिक विवाह में लगभग 900 जोड़े परिणय सूत्र में बंधने जा रहे है। इस भव्यतम आयोजन को लेकर प्रशासन और नगर पालिका द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है। 6 फरवरी की देर शाम को आयोजन स्थल उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में विभिन्न शासकीय विभागों के अधिकारियों की आवश्यक बैठक ली गई। साथ ही स्वयंसेवी संस्था, धार्मिक संगठन एवं समाजसेवियों की बैठक में उपस्थिति रही। तय किया गया कि व्यवस्थाएं परिपूर्ण रहे और किसी को कोई दिक्कतें ना हो इसलिए कार्यविभाजन किया गया है और सभी अपनी-अपनी जवाबदारियों का सही तरीके से निर्वहन करेंगे ऐसे अपेक्षा जताई गई। भोजन-पानी और सभी प्रबंध उचित तरीके से हो-गौरीशंकर बिसेन बैठक में पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि हमारे लिये गर्व का विषय है कि बालाघाट नगर पालिका ऐतिहासिक स्वरूप में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत सामूहिक विवाह आयोजन संपन्न कराने जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी को इसमें सहभागिता निभानी जरूरी है ताकि असुविधाएं ना हो। विशेष रूप से भोजन-पानी और पंडाल सभी व्यवस्थाएं सुचारू बनी रहे। वैवाहिक जोड़ों के लिये उचित इंतजाम रहे तथा उनके परिजनों के लिये भी व्यवस्थाओं को ठीक रखा जाये। उन्होंने कहा कि देखा जा रहा है कि सभी में इस भव्यतम आयोजन को लेकर उत्साह है और हमारा प्रयास है कि हम सफलतम तरीके से इसे पूरा कर सकेंगे। विवाह स्थल पर होगा पंजीयन मिलेगा टोकन शुक्रवार देर शाम हुई बैठक में एसडीएम गोपाल सोनी ने समस्त विभागों से कार्य योजना को लेकर जानकारी हासिल की वहीं उन्होंने बताया कि सामूहिक विवाह आयोजन को लेकर विवाह स्थल पर ही दोपहर 01:00 बजे से वैवाहिक जोड़ों का पंजीयन किया जाएगा इसके उपरांत जोड़ों के संबंध ब्लॉक वाइज टोकन आवंटित होंगे समस्त जोड़ों को निर्धारित व्यवस्था के अनुरूप पंडाल में बैठक व्यवस्था रहेगी उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अव्यवस्थाएं ना हो इसलिए सभी को जानकारी प्रेषित की जा रही है। वही शाम 4:00 बजे लगभग 100 जोड़ों के साथ सांकेतिक रूप से बरात निकाली जाएगी उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में सामूहिक विवाह संपन्न होगा वही शाम 5:00 बजे से एमएलबी स्कूल के सामने पानी टंकी के बाजू वैवाहिक जोड़ों के परिजन रिश्तेदार एवं आगंतुकों के लिए भोजन का व्यापक प्रबंध किया गया है। आयोजित बैठक में जिला प्रशासन के तहत स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अलावा अन्य विभागों के अधिकारियों की मौजूदगी रही। प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन, नपाध्यक्ष भारती सुरजीतसिंह ठाकुर, एसडीएम गोपाल सोनी, उपाध्यक्ष योगेश बिसेन, सभापति समीर जायसवाल, वकील वाधवा, कमलेश पांचे, योगिता बोपचे, योगिता कावरे, संगीता थापा, उज्जवल आमाडारे, पार्षदगण एवं समाजसेवी गायत्री परिवार से एमके सिंह, श्रीगुरुसिंघ सभा अध्यक्ष हीरासिंह भाटिया, संरक्षक पूरन सिंह भाटिया, राजलदास कारड़ा पूर्व अध्यक्ष सिंधी समाज, जिला कलार समाज अध्यक्ष संजीव धुवारे ए एवं राधेलाल दौने, बौध्द समाज अजीत बैध, आदिवासी समाज से कल्पना मर्सकोले, लोधी समाज से जितेन्द्र मोहारे, ब्राह्मण समाज अध्यक्ष किरण त्रिवेदी, राजेन्द्र शुक्ल सहज, राजपूत क्षत्रिय समाज से अमर सिंह ठाकुर, रविन्द्र सिंह बैस, वैश्य समाज से तपेश असाटी, जैन श्वेतांबर समाज से धीरज सुराना, पार्षदगण, सभापति एवं अन्य भाजपा पदाधिकारियों में नगर अध्यक्ष रमाकांत डहाके, भाजयुमो नगर अध्यक्ष जैनेन्द्र कटरे, डॉ. अक्षय कटरे सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवी संस्था, समाजसेवी एवं गणमान्य जनों की उपस्थिति रही | ईएमएस/06फरवरी2025