सूरत (ईएमएस)| शहर के पूणागाम क्षेत्र में रहने वाला शख्स पड़ौस के घर में घुस गया और युवती को अकेली पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और किसी को कुछ बताने पर जान से मार देने की धमकी देकर फरार हो गया| पीड़ित युवती की शिकायत के आधार पूणागाम पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है| जानकारी के मुताबिक सूरत के पूणागाम क्षेत्र के संगिनी आवास में रहनेवाला भूपत मगन मकवाणा को गत 3 फरवरी को पता चला कि पड़ौस में रहनेवाली युवती घर में अकेली है| एकांत का फायदा उठाकर भूपत पड़ौस के घर में घुस गया दरवाजा भीतर से बंद कर लिया| युवती ने जब भागने का प्रयास किया तो भूपत ने उसे दबोच लिया और उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए| युवती के साथ दुष्कर्म के बाद भूपत ने उसे धमकी दी कि अगर उसने किसी को कुछ बताया तो वह उसे जान से मार देगा| युवती को धमकाने के बाद भूपत वहां से फरार हो गया| घटना के बाद युवती ने परिजनों को बताया और उसके बाद पूणागाम पुलिस थाने में भूपत मकवाणा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी| पुलिस ने युवती की शिकायत के आधार पर आरोपी भूपत मकवाणा के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की है| सतीश/06 फरवरी