क्षेत्रीय
06-Feb-2025


रामगढ़(ईएमएस)।पंचायत सचिव पर लाभुक को अबुआ आवास नहीं देने का मामला सामने आया है। इसे लेकर लाभुक ने डीसी को ज्ञापन सौंपा है। मामला चितरपुर प्रखंड के सुकरीगढ़ा का है।सुकरीगढ़ा निवासी चरका नायक की पत्नी अनु देवी ने पंचायत सचिव जिम्मी पर आवास नहीं देने का आरोप लगाया है।ज्ञापन के अनुसार अनु का अबुआ आवास क्रमांक-34 में है।जिसमें पंचायत सचिव के द्वारा पक्का मकान लिखकर उसका नाम काट दिया गया है।कहा है कि मेरे पास कोई घर नहीं है। पुराना घर जो था वो गिर गया है। मेरे पास रहने के लिए घर ही नहीं तो दूसरे के घर को देखकर पक्का मकान कैसे लिख दिया गया है।पत्र लिखकर लाभुक ने डीसी से न्याय की गुहार लगाई है। कर्मवीर सिंह/06फरवरी25