राज्य
06-Feb-2025
...


पूरे देश में अंधेरा कर दूंगा रांची (ईएमएस)। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार पर फिर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि केंद्र अगर रॉयल्टी का बकाया 1.36 लाख करोड़ रुपए झारखंड को नहीं देता है तो वह कोयला रोकने की भी ताकत रखते हैं। जरूरत पड़ी तो झारखंड की कोयला खदानों को बंद करा देंगे। अगर अपने पर आ जाएं तो पूरे देश में अंधेरा छा जाएगा। सीएम धनबाद में आयोजित झामुमो के 53वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर हमारी मांगों पर केंद्र सरकार गंभीरता से विचार नहीं करती है तो हम अपना हक छीनकर लेंगे। झारखंड में कोयला खनन के बाद खाली पड़ी जमीन को अब रैयतों को वापस करना होगा। खाली जमीन पर रैयतों का हक है और अगर कोयला कंपनी ऐसा नहीं करती है तो हमें अपना अधिकार जबरन लेना होगा। हमें अपनी जमीन वापस लेने के लिए एक लड़ाई और लडऩी होगी। इसके लिए एकजुट होना होगा। बीसीसीएल, सीसीएल और ईसीएल की खदानों को मिलाकर झारखंड में प्रतिदिन औसतन तीन लाख टन कोयले का उत्पादन होता है। इस हिसाब से झारखंड सालाना 125 मिलियन टन कोयले का उत्पादन करता है।