वाराणसी (ईएमएस)। पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराध एवं अपराधों की रोकथाम, चोरी/लूट/नकबजनी की घटनाओं के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस आयुक्त रोहनिया के कुशल नेतृत्व में थाना मण्डुवाडीह पुलिस टीम द्वारा “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत मुखबिर की सूचना पर मुठभेड़ के दौरान थाना मण्डुवाडीह कमि0 वाराणसी में विगत 02 वर्षों से फरार चल रहे 25000/- रुपये के पुरस्कार घोषित शातिर अभियुक्त प्रेमनरायन सिंह उर्फ बाबू उर्फ बउवा पुत्र स्व0 रघुनाथ सिंह निवासी उर्फ पप्पू निवासी ग्राम सिकन्दरपुर थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर हाल पता ग्राम करवत थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली को पहाड़ी, बी0एल0डब्ल्यू0 के पास से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद नाजायज तमंचा .315 बोर, 02 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर, 01 अदद खोखा कारतूस .315 बोर व घटना में प्रयुक्त बिना नं0 प्लेट की 01 अदद मोटरसाईकिल सुपर स्पलेण्डर बरामद हुई । “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत पहाड़ी तिराहे पर चेकिंग की जा रही थी तभी दफ्फलपुर से पहाडी तिराहा की तरफ एक मोटरसाईकल सवार दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये, जिनको रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाईकल सवार दोनों व्यक्ति पुलिस वालों को देखकर अचानक गाडी मोड़कर पीछे भागने लगे।पुलिस टीम द्वारा दोनों बदमाशों का पीछा करते हुए संदिग्धों के भागने की सूचना कन्ट्रोल रुम को दी गयी तथा सहायता हेतु अतिरिक्त पुलिस बल के लिये कहा गया। मोटरसाईकल सवार दोनों व्यक्ति भागते समय संतुलन खोने से अनियंत्रित होकर मोटरसाईकल सहित ग्राउंड में गिर गये तथा हाथ में लिए हुए असलहा से लक्ष्य साध कर जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायर किया, जिससे पुलिस वाले बाल-बाल बच गये। बदमाशों को आत्म समर्पण करने के लिए कहते हुये न्यूनतम बल के सिद्धान्त का पालन करते हुए एवं अभियुक्तगण के जीवन रक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस टीम द्वारा आत्म रक्षार्थ नियमानुसार फायर किया गया तो दोनों में से एक बदमाश जमीन पर गिर गया और चिल्लाया की अजीत तुम भागो, मेरे पैर में गोली लग गयी है और तभी उसमें से एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से भागने में सफल रहा । अभियुक्त प्रेमनरायन सिंह उर्फ बाबू उर्फ बउवा ने पूछताछ करने पर बताया कि मैं और अजीत सिंह उर्फ कौआ पुत्र श्रीनाथ सिंह जो मेरे ही गांव सिकन्दरपुर थाना कोतवाली,जनपद-गाजीपुर का रहने वाला है, हम दोनों मिलकर वाराणसी व आस-पास के जनपदों में जगह-जगह से छिनैती/लूट आदि की घटनाएं करते है तथा लूटे गये सामान को बेचकर अपना खर्चा व शौक पूरा करते है । मैंने अपने साथी निखिल के साथ मिलकर करीब डेढ़-दो साल पहले मण्डुवाडीह क्षेत्र से चेन छीनने की दो घटनाएं की थी । आज मैं व अजीत सिंह मिलकर लूट की घटना करने के लिये घूम रहे थे कि रास्ते में पुलिस चेकिंग को देखकर हम लोग भागना चाहे कि सामने से हमें पुलिस टीम ने घेर लिया और अपने को पुलिस से घिरता देख कर मैंने और अजीत सिंह ने पुलिस पर गिरफ्तारी से बचने के लिये लक्ष्य साधकर जान से मारने की नियत से फायर किये थे लेकिन पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में मेरे पैर में गोली लगने के कारण मैं गिर गया जबकि मेरा साथी अजीत सिंह मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया । डॉ नरसिंह राम/06/02/2025