व्यापार
06-Feb-2025
...


मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को गिरावट पर बंद हुआ। बाजार में ये गिरावट दुनिया भर से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही बिकवाली हावी रहने से आई है। ब्याज दरों पर आरबीआई के फैसले से पहले निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया। इसके अलावा देसी कंपनियों के दिसंबर तिमाही के परिणम उम्मीद से कमजोर रहने की संभावनाओं से भी बाजार पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा। दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स अंत में 213 अंक करीब 0.27 फीसदी नीचे आकर 78,058 पर बंद हुआ। वहीं इसी प्रकार 50 शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 92.95 अंक तकरीबन 0.३९ फीसदी फिसलकर 23,603 पर बंद हुआ। आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स की कंपनियों में भारती एयरटेल, टाइटन, एनटीपीसी, भारतीय स्टेट बैंक, आईटीसी, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा मोटर्स के शेयर नीचे आये। वहीं दूसरी ओर अदाणी पोर्ट्स, इंफोसिस, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा और इंडसइंड बैंक के शेयर लाभ के साथ ही ऊपर आये। अब निवेशकों की नजरें रिजर्व बैंके के ब्याज दरों को लेकर शुक्रवार को आने वाले फैसले पर टिकी हुई हैं। आज कारोबार के दौरान विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी। इससे पहले आज सुबह वैश्विक बाजारों में पॉजिटिव संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को हरे निशान में खुले। हालांकि कुछ ही देर में यह लाल रंग में फिसल गए। बीएसई सेंसेक्स 143.41 अंक गिरकर 78,127.87 पर कारोबार कर रहा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी50 भी मजबूत शुरुआत के बाद गिरावट में चला गया। सुबह की शुरुआत में यह 42 अंक गिरकर 23,654 पर कारोबार कर रहा था। वहीं अन्य बाजारों की बात करें तो एशिया बाजारों ने मजबूती के साथ शुरुआत की। ‎‎निक्कई इंडेक्स में 0.60 फीसदी की तेजी देखी गई, जबकि एएसएक्स 200 0.87 और कोस्पी 0.33 फीसदी अ‎धिक कारोबार करता दिखा। अमेरिकी बाजारों में भी तेजी रही। डाओ जोंस में 0.71 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई, जिसमें एन‎वि‎डिया के शेयरों में तेजी अहम रही। एसएंडपी 500 में 0.39 फीसदी और नेस्डेक में 0.19 फीसदी की तेजी आई। अब निवेशकों की नजर अमेरिका के बेरोजगारी आंकड़ों और बैंक ऑफ इंग्लैंड के ब्याज दर फैसले पर है। गिरजा/ईएमएस 06 फरवरी 2025