क्षेत्रीय
06-Feb-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। राजधानी से गुजरने वाली रनिंग ट्रैनो में चोरी की वारदातो पर अकुंश नहीं लग पा रहा है। रीवा भोपाल एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक मुसाफिर का अज्ञात बदमाश ने लैपटॉप, ईयरफोन सहित 35 हजार के सामान से भरा बैग चोरी कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार रीवा निवासी राघवेंद्र शर्मा ने जीआरपी में शिकायत करते हुए बताया कि वे रीवा से रानी कमलापति का सफर रीवा भोपाल एक्सप्रेस के कोच बी 2 पर बर्थ नंबर 53 पर रिजर्वेशन से कर रहे थे। मैहर स्टेशन पर उन्होंने अपना बैग बर्थ के पास हैंगर पर लटका दिया था, बाद में उनकी नींद लग गई। मिसरोद रेलवे स्टेशन पर जब उनकी नीदं खुली तो देखा की हैंगर पर टंगा बैग चोरी हो चुका था। बैग में लैपटॉप सहित अन्य महत्वपूर्ण कागजात रखे थे। वहीं अविनाश दीक्षित ने पुलिस को बताया कि वह रायसेन में रहते हैं। वह उज्जैन से रानी कमलापति स्टेशन पहुंचे थे। रात में प्लेटफार्म नंबर-5 पर उन्होंने अपना पिट्टू बैग सिरहाने पर रखा और सो गए। सुबह नींद खुली तो देखा की उनका बैग चोरी हो चुका था। बैग में दस हजार की नगदी सहित 18 हजार कीमत का मोबाइल था। रानी कमलापति जीआरपी ने मामला दर्ज कर आगे की जॉच शुरू कर दी है। जुनेद / 6 फरवरी