व्यापार
06-Feb-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। योग गुरु बाबा रामदेव के नेतृत्व वाले पतंजलि ग्रुप ने कोष प्रबंधन संबंधी नयी तकनीक के लिए ट्रेजरी मैनेजमेंट सॉल्यूशंस में विश्व की प्रतिष्ठित फिनटेक कंपनी आईबीएस फिनटेक के साथ साझेदारी की घोषणा की है। पतंजलि समूह ने कहा कि आईबीएस फिनटेक से उसे मिलने वाला तकनीकी समाधान उसके मौजूदा ईआरपी पारिस्थितिकी तंत्र के साथ सहजता के साथ काम करेगा और उसके नकदी तथा व्यापार-वित्त परिचालन में बड़ा सुधार करेगा। सतीश मोरे/06फरवरी ---