ज़रा हटके
06-Feb-2025
...


वॉशिंगटन (ईएमएस)। हाल ही में एक ऐसी ही घटना ने सबको हैरान कर दिया, जब एक पांच साल की बच्ची अपनी मां के साथ खेलते-खेलते कोमा में चली गई। यह घटना यूनाइटेड किंगडम की रहने वाली 5 साल की एला के साथ हुई। एला अपनी मां जेमा ग्रिफिंस के साथ नाखून पर पेंट लगा रही थी और दोनों हंसी-खुशी वक्त बिता रहे थे। अचानक एला की सांस रुक गई और बच्ची को तुरंत सीपीआर देने की कोशिश की गई। गनीमत यह रही कि उनके पड़ोसी, जो एक पैरामेडिक थे, मदद के लिए पहुंच गए और एंबुलेंस आने तक बच्ची की मदद करते रहे। बच्ची को तुरंत अस्पताल भेजा गया, लेकिन तब तक वह कोमा में जा चुकी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना 26 अक्टूबर 2023 की है। जब सीटी स्कैन किया गया, तो पता चला कि एला को इतनी छोटी उम्र में कार्डियक अरेस्ट हुआ था। अस्पताल में एक महीने तक इलाज के बाद, बच्ची को फिर से एक अरेस्ट का सामना करना पड़ा। डॉक्टरों ने बताया कि एला को सीपीवीटी नामक बीमारी है, जो दिल की धड़कनों को प्रभावित करती है। जेमा ग्रिफिंस का कहना है कि डॉक्टरों ने बताया कि एला को दिल की यह गंभीर बीमारी जीवनभर रहेगी और अब उसके दिल की धड़कनों को मॉनिटर करने के लिए उसे लगातार निगरानी में रखा जाएगा। इसके साथ ही एला को एक सर्जरी भी करवानी है, ताकि उसकी स्थिति पर काबू पाया जा सके। मां जेमा अब लोगों में इस बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाने की कोशिश कर रही हैं और इस सर्जरी के लिए पैसे इकट्ठा करने का प्रयास कर रही हैं। यह घटना इस बात का जीता-जागता उदाहरण है कि बच्चों में भी गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं, और यह किसी के साथ भी हो सकती है। बता दें कि एक समय था जब लोग मानते थे कि बच्चे बीमारियों से जल्दी उबर जाते हैं, क्योंकि उनका इम्यून सिस्टम मजबूत होता है। लेकिन अब यह धारणा बदल रही है, क्योंकि बच्चों को ऐसी बीमारियों और एलर्जी का सामना करना पड़ रहा है जिनकी पहले कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था। सुदामा/ईएमएस 06 फरवरी 2025