खेल
06-Feb-2025
...


मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय एकदिवसीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान शुभमन गिल ने कहा है कि यशस्वी जायस्वाल और अभिषेक शर्मा से उनकी कोई प्रतिस्पर्धा नहीं चल रही। शुभमन ने कहा कि ये दोनो ही उनके उनके अच्छे दोस्त हैं और वह हमेशार इनका अच्छा ही चाहेंगे। वह उम्मीद करते हैं कि जब भी वे खेलें तो देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करें। अभिषेक अभी टी20 के सबसे अच्छे सलामी बल्लेाज है जबकि यशस्वी टेस्ट वहीं शुभमन एकदिवसीय में तो अच्छे हैं पर अन्य दोनो प्रारुपों में कमजोर हैं। शुभमन को भविष्य का कप्तान माना जाता है पर एकदिवसीय के अलावा अन्य प्रारूपों में उनका फॉर्म अच्छा नहीं रहा है। वहीं शुभमन ने कहा कि जब आप देश के लिए खेल रहे होते हैं, तो आप हर मैच में प्रदर्शन करना चाहते हैं। आप वास्तव में यह नहीं सोचते हैं कि यह लड़का प्रदर्शन न करे या काश वह न करे। आप इन चीजों के लिए नहीं खेल रहे होते। आप देश का प्रतिनिधित्व कर रहे होते हैं। इसलिए जो भी अच्छा करता है, आप उसके लिए अच्छा महसूस करते हैं और आप उसे बधाई देते हैं। वहीं शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला में हार को लेकर टीम का बचाव करते हुए कहा कि एक खराब श्रृंखला टीम को परिभाषित नहीं करती है और लंबे अंतराल के बाद इस तरह के खराब प्रदर्शन के बाद किसी टीम की आलोचना करना सही नहीं है। । भारत को ऑस्ट्रेलिया में पांच मैचों की श्रृंखला में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा। इस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ ही शुभमन भी असफल रहे थे। उन्होंने माना कि टीम ऑस्ट्रेलिया में अपनी उम्मीदों के मुताबिक खेलने में विफल रहे। साथ ही कहा कि उस सीरीज में हमें किस्मत का साथ नहीं मिला। अंतिम मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल थे। हम अगर वह मैच जीतते तो सीरीज बराबरी पर रहती। गिरजा/ईएमएस 06फरवरी 2025