कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले में हाथियों का उत्पात जारी है। यहां के कोरबा व कटघोरा वनमंडल में शताधिक हाथी घूम रहे हैं और उत्पात भी मचा रहे हैं जिससे ग्रामीण बेहद हलाकान हैं। जानकारी के अनुसार कोरबा वनमंडल के कुदमुरा में मौजूद 33 हाथियों के दल ने उत्पात मचाते हुए ग्राम तौलीपाली में पांच किसानों के खेतों में लगे धान व गेहूं के फसल को रौंद दिया जिससे संबंधित किसानों को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। ग्रामीणों को फसल रौंदे जाने की जानकारी सुबह तब लगी जब वे अपनी फसल को देखने खेतों पर पहुंचे तो फसल को वहां रौंदा हुआ पाया। पास में हाथियों के पैरों के निशान थे। इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी। ग्रामीणों ने वन विभाग को दी जिस पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचकर नुकसानी के आंकलन में जुट गए हैं। कुदमुरा वन परिक्षेत्र के चचिया में 6 तथा गुरमा-श्यांग जंगल में भी इतने ही हाथी घूम रहे हैं जो फिलहाल शांत हैं। उधर कटघोरा वनमंडल में हाथी समस्या लगातार बनी हुई है। यहां के एतमानगर में 18 तथा केंदई में 29 हाथी लालपुर व कापानवापारा में सक्रिय हैं जबकि एक लोनर पसान रेंज पहुंच गया है। इस लोनर ने यहां के बीजाडांड सर्किल के रानीअटारी गांव में मवेशियों पर हमला कर तीन को मार डाला था तथा दो अन्य को घायल कर दिया था जिसमें से एक मवेशी ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इसकी सूचना मवेशी मालिक दशरथ द्वारा दिए जाने पर वन अमला ग्राम पहुंचा और मृत मवेशी का पोस्टमार्टम करवाने के पश्चात दस्तावेजी कार्यवाही की। 05 फरवरी / मित्तल