राज्य
05-Feb-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) विधायक ट्रॉफी जिला स्तरीय फुटबॉल स्पर्धा में आज स्थानीय चिमनबाग मैदान पर तीन मैच खेले गए। पहला मैच चैलेंजर यूनाइटेड व आदिवासी एकेडमी के मध्य खेला गया। जिसमें आदिवासी एकेडमी 1-0 से विजयी रही। दूसरा मैच इंदौर स्पोर्ट्स व खजराना यूनाइटेड के मध्य खेला गया। इंदौर स्पोर्ट्स ट्राईब्रेकर में 4-2 से जीता। तीसरा मैच वाल्मीकि राजमोहल्ला व ताज क्लब महू के मध्य खेला गया। जिसमें वाल्मीकि राजमोहल्ला टीम ने 2-0 से मैच जीत कर अगले दौर में प्रवेश किया। मैच के दौरान थाना प्रभारी सतीश पटेल, त्रिलोक सावनेर, नीगोते, लोकेंद्र वर्मा ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया गया। स्वागत राकेश सिरसिया, विनोद कल्याणे, माणक नागर, गोपाल धवन, अंश सिरसिया, अता शकील, नवीन बीलरवान आदि ने किया । आनन्द पुरोहित/ 05 फरवरी 2025