क्षेत्रीय
05-Feb-2025
...


जिले में अभी तक 50835 बुजुर्गों के बनाए गए हैं कार्ड बालाघाट (ईएमएस). आयुष्मान भारत निरामयम में सीनियर सिटीजन के आयुष्मान कार्ड बनाने के मामले में बालाघाट जिला लगातार सबसे आगे है। इस अभियान के प्रारम्भ से जिला सबसे अधिक कार्ड बनाने में प्रदेश में अव्वल नम्बर पर है। 30 जनवरी को जारी रिपोर्ट के अनुसार बालाघाट जिले में अब तक 80.55 प्रतिशत आयुष्मान कार्ड 70 वर्ष से अधिक आयु से अधिक नागरिकों के बनाए गए है। जबकि बालाघाट जिले के आसपास भी कोई भी ऐसा जिला नही है जो 64 प्रतिशत से अधिक कार्ड बनाए गए है। बालाघाट में 65944 में से अब तक 50835 कार्ड बने है जबकि 3 हजार कार्ड की रिक्वेस्ट पेंडिंग है। रैंकिंग में 64.03प्रतिशत छिन्दवाड़ा में और 60.47 प्रतिशत कार्ड उज्जैन जिले में बने है। बालाघाट में 80.55 प्रतिशत कार्ड बने है। 15 जनवरी को कलेक्टर मृणाल मीना ने नगर में शेष रहे नागरिकों के कार्ड बनाने के लिए नगर पालिका, स्वास्थ्य विभाग और महिला बाल विकास विभाग के साथ संयुक्त बैठक आयोजित की थी। जिसमें शेष रहे 7118 नागरिकों के कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया। नगर पालिका सीएमओ बीडी कतरोलिया ने बताया कि 16 जनवरी से प्रारम्भ हुए इस कार्य में 15 दिनों में 505 कार्ड बनाये गए है। कार्ड बनाने के लिए 33 वार्डों की 81 आंगनबाडिय़ों में यह कार्य सतत किया जा रहा है। भानेश साकुरे / 5 फरवरी 2025