क्षेत्रीय
05-Feb-2025
...


सोशल मीडिया पर सायबर टीम की रहेगी निगरानी केंद्राध्यक्ष, फ्लाइंग स्कॉट भी केंद्र में नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल माध्यमिक शिक्षा मंडल अध्यक्ष ने तैयारियों को लेकर कलेक्टर्स को दिए निर्देश बालाघाट (ईएमएस). मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल अध्यक्ष स्मिता भारद्वाज ने प्रदेश के समस्त कलेक्टर्स व शिक्षा अधिकारियों के साथ वीसी के माध्यम से परीक्षा संचालन नियमों के सम्बंध में निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि हर एक गतिविधि पर सूक्ष्मता से निगरानी करने का समय है। परीक्षा सामग्री पर विशेष फोकस करने की आवश्यकता है। प्रशासन को पूरी कसावट और निगरानी के साथ परीक्षाएं आयोजित करानी है। इसके लिए कलेक्टर्स के प्रतिनिधियों के प्रशिक्षण पर विशेष जोर दिया है। इसके अलावा उन्होंने सोशल मीडिया की वास्तविक अर्थो में निगरानी और परीक्षा केंद्रों पर व 100 मीटर के दायरे किसी के प्रवेश प्रतिबंध करने व जैमर लगाने के भी निर्देश दिए है। इस वर्ष परीक्षा आयोजन के सम्बंध में कुछ नए नवाचार तथा निगरानी की गतिविधि पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है। आयोजित वीसी में बालाघाट से कलेक्टर मृणाल मीना, जिला पंचायत सीईओ अभिषेक सराफ, एएसपी विजय डावर, जिला शिक्षा अधिकारी एके उपाध्याय, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य शरद ज्योतिषी उपस्थित रहे। मप्र माशिमं अध्यक्ष भारद्वाज ने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल का पूर्णत: प्रतिबंध किया जाए। न तो फ्लाइंग स्कॉट टीम के किसी सदस्य के पास मोबाइल जाए और न ही केंद्राध्यक्ष व सहायक केंद्र अध्यक्ष परीक्षा कक्ष में मोबाइल ले जाएंगे। चूंकि मोबाइल एप व पोर्टल पर तत्काल फोटो वीडियो अपलोड करने है इसलिए केवल कलेक्टर के प्रतिनिधियों को मोबाइल के साथ प्रवेश रहेगा। भ्रांति फैलाने पर होगी कार्यवाही कलेकटर मृणाल मीना ने एएसपी व जिला शिक्षा अधिकारी को कहा कि परीक्षा संचालन के लिए दिए निर्देशों का पालन करें। विशेष रूप से सोशल मीडिया पर निगरानी समुचित ढंग से करें। कक्षा 10 वीं व 12 वीं की परीक्षा से सम्बंधित कोई भी ऐसी संदेहास्पद परीक्षा सामग्री जिसको लेकर पेपर के सम्बंध में दावा किया जा रहा है, उस सामग्री को वायरल करना या किसी तरह की भ्रांति फैलाने पोस्ट करने, स्टेटस लगाना आदि अपराध की श्रेणी में आता है। ऐसे मामलों में तत्परता से कठोर कार्यवाही करने के निर्देश है। साथ ही जिला सायबर सेल की टीम को पूरी तरह सक्रिय करने के निर्देश दिए गए है। 8.30 बजे के बाद केंद्र में नहीं मिलेगा प्रवेश परीक्षा केंद्रों पर सुबह 8 बजे तक और 8.30 बजे के बाद परीक्षा कक्ष में किसी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। वीसी के माध्यम से कहा गया है कि थाने में रखी परीक्षा सामग्री प्राप्त करते समय केंद्राध्यक्ष व कलेक्टर प्रतिनिधि तत्काल फोटो पोस्ट करेंगे। इसके अलावा प्रश्न पत्रों के बॉक्स खोले जाने से पूर्व बॉक्स की 6 भुजाओं के वीडियो बनाकर भी हाइपर लिंक पर सेंड करना होगा। वहीं हर परीक्षा केंद्र तक बॉक्स एक चार गार्ड के साथ भिजवाया जाएगा। प्रत्येक केंद्र पर पुलिस की नियुक्ति की जाएगी। मूल्यांकनकर्ताओं का भोपाल में होगा प्रशिक्षण माशिमं इस वर्ष पहली बार मूल्यांकन करने वाले अमले को भोपाल में प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक जिले से 4-4 मास्टर ट्रेनर को भेजा जाएगा। जो जिले में प्रशिक्षित करेंगे। इससे समान रूप से कॉपियां चैक की जा सकेगी। इससे विद्यार्थियों को लाभ होगा। भानेश साकुरे / 5 फरवरी 2025