राज्य
05-Feb-2025
...


ठेले, गुमठी, बोर्ड, लकड़ी के गेट, कैरेड आदि सहित अन्य प्रकार सामान किया जप्त भोपाल(ईएमएस)। नगर निगम द्वारा सड़कों, फुटपाथों, कॉरीडोर व सार्वजनिक स्थलों आदि से अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी तारतम्य में निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने सीएम हेल्पलाईन सहित अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के निराकरण एवं निगम की नियमित कार्यवाही के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही करते हुए जहांगीराबाद क्षेत्र से 01 अवैध शेड हटाने के अतिरिक्त अन्य क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए ठेले, गुमठी, टेबिल, कैरेड, टीन की चादर सहित अन्य प्रकार का सामान जप्त किया। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देशों के परिपालन में नगर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने बुधवार को जहांगीराबाद, एम.पी.नगर, मानसरोवर काम्प्लेक्स, रफीकिया स्कूल, भानपुर ब्रिज, अशोका गार्डन, 80 फिट रोड, अशोका गार्डन सब्जी मंडी, नेहरू नगर चौराहा, कोलार रोड, डीमार्ट, बंजारी चैराहा, दानिश चैराहा, गिरधारी परिसर, माता मंदिर, न्यू मार्केट, बिट्टन मार्केट, बांसखेड़ी, कलेक्ट्रेट, रायसेन रोड, 80 फिट रोड, करोद मंडी, प्रभात चौराहा, आईएसबीटी आदि क्षेत्रों में सब्जी, चीनी बर्तन सहित अन्य प्रकार का सामान बेचने वालों के अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही की। निगम अमले ने जहांगीराबाद क्षेत्र में 01 मकान के सामने अवैध रूप से बनाया गया शेड हटाया। निगम अमले ने रफीकिया स्कूल के पास लगभग 20 दुकानों के सामने रखे सामान एवं सड़क पर अवैध रूप से खड़े 05 चार पहिया वाहन, न्यू मार्केट क्षेत्र से 02 कुल्फी के ठेले, बिट्टन मार्केट क्षेत्र में फुटपाथ पर लगी चीनी बर्तनों की दुकानें, बांसखेड़ी से 01 फूल की दुकान, कलेक्टर कार्यालय के सामने से पान पार्लर, ठेले, कैरेड सहित अन्य क्षेत्रों से विभिन्न प्रकार के अतिक्रमणों को हटाया तथा 03 पान पार्लर, 09 टेबिल, 05 ठेले, 02 चादर, 21 कैरेड, 02 काउंटर सहित अन्य प्रकार का सामान जप्त किया। हरि प्रसाद पाल / 05 फरवरी, 2025