राष्ट्रीय
05-Feb-2025


:: किसान, मजदूर श्रम संगठनों ने श्रमायुक्त कार्यालय पर किया विरोध-प्रदर्शन :: :: किसान, मजदूर व गरीब विरोधी बजट बताया :: इन्दौर (ईएमएस)। किसान, मजदूर श्रम संगठनों ने बुधवार को इन्दौर में श्रमायुक्त कार्यालय पर केन्द्रीय बजट 2025 के विरोध में न केवल जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया, बल्कि बजट की प्रतियॉं भी जलाई। इस मौके पर उपायुक्त श्रम पदाधिकारी प्रभात दुबे को महामहिम राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा। प्रदर्शन में श्रम संगठनों के अलावा बैंक, बीमा व म.प्र. किसान सभा के कार्यकर्ता भी शामिल हुए। प्रदर्शन-ज्ञापन के पश्चात् किसान सभा के कार्यकर्ताओं द्वारा किसान, मजदूर संगठनों के संयुक्त अव्हान पर किसान, मजदूर विरोधी बजट की प्रतियाँ संभाग आयुक्त कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर जलाई गई, जिसमें कई कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यकर्ताओं को किसान सभा के प्रदेश महामंत्री अखिलेश यादव तथा प्रदेश उपाध्यक्ष का. अरूण चौहान ने सम्बोधित किया। केन्द्रीय बजट को कार्पोरेट-पुंजीपतियों को फायदा पहुंचाने वाला बताकर उन्होने इस बजट को मजदूर, किसानों, गरीबों की अजिविका पर हमला और उन्हें गुलाम बनाये जाने की साजिश करार दिया। साथ ही आगामी दिनों में आंदोलन को तेज किये जाने का अव्हान किया। इस दौरान किसान नेताओं ने मनरेगा में बजट बढ़ाना होगा... खेती किसानी को लाभ का धंधा बनाना होगा... एमएसपी की ग्यारंटी देना होगी... स्वास्थ्य सेवाओं एवं शिक्षा के क्षेत्र में निजीकरण बंद करो... जल, जंगल, जमीन कार्पोरेट पुंजीपतियों को बेचना बंद करो.... किसानों, मजदूरों को गुलाम बनाने की साजिश नहीं चलेगी... जैसे नारे भी लगाये। बुधवार को किए गए इस प्रदर्शन में काशीराम नायक, अजय बुंदेला, दिलीप डाबर, ममता बाई भील, दशरथ डाबर, रमेश चौहान, शारदा बाई बामनिया, सुशीला बाई चौहान, मनोहर डाबर व अन्य अनेक कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। उमेश/पीएम/05 फरवरी 2025