देवभूमि द्वारका (ईएमएस)| बैट द्वारका में पिछले कई दिनों से अवैध निर्माणों को हटाने की कार्यवाही जारी है और अब तक करीब 73 करोड़ रुपए से अधिक कीमत की 1.34 लाख वर्गमीटर जमीन मुक्त कराई जा चुकी है| बैट द्वारका के बालापर इलाके में अवैध आवासीय, व्यावसायिक और धार्मिक स्थानों को हटा दिया गया| जानकारी के मुताबिक बैट द्वारका में अब तक कुल 1 लाख 34 हजार 417 वर्ग जमीन कराई गई है| जिसका बाजार मूल्य 73 करोड़ 72 लाख 50 हजार माना जा रहा है| प्रशासन ने 525 आवासीय और वाणिज्यिक निर्माण और 25 से अधिक धार्मिक अतिक्रमणों का सफाया कर दिया| बताया जाता है कि पिछले 40 से 50 साल से अतिक्रमण किया गया था| सरकारी गौचर भूमि पर धार्मिक स्थल और आवासीय एवं व्यावसायिक निर्माण किये गये थे| इन सभी अवैध निर्माणों को अब हटाया जा चुका है| सतीश/05 फरवरी