उल्हासनगर, (ईएमएस)। उल्हासनगर शहर के सभी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (यूपीएचसी) में दिनांक 4 फरवरी को कैंसर जागरूकता और जांच अभियान शुरू किया गया। इस कार्यक्रम के तहत आगामी 20 दिनों तक संदिग्ध रोगियों की खोज की जाएगी तथा जन-जागरूकता के माध्यम से कैंसर के संबंध में आवश्यक जानकारी एवं उपचार सुविधाएं आमजन को उपलब्ध कराई जाएंगी। इस अवसर पर डॉ. मोहिनी धर्मा (एमओएच, यूएमसी), डॉ. अवंतिका फुंडे (एमओ-नोडल अधिकारी), डॉ. वैशाली नाइक नोडल अधिकारी सहित मुख्यालय के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। इस अभियान के माध्यम से- - कैंसर के बारे में नागरिकों में जागरूकता बढ़ाना। - संदिग्ध रोगियों की खोज करना और उनका सही निदान करना। - आवश्यक परीक्षण और आगे के उपचार के लिए मार्गदर्शन प्रदान करना। - उल्हासनगर महानगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस पहल के सफल कार्यान्वयन के लिए एक विस्तृत योजना तैयार की गई है। विशेषज्ञों का मानना है कि इससे स्थानीय नागरिकों को शीघ्र निदान और उपचार का लाभ मिलेगा। संतोष झा- ०५ फरवरी/२०२५/ईएमएस