राज्य
05-Feb-2025


हाथरस (ईएमएस)। यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित एलएलबी की परीक्षाओं में आज शहर के बागला डिग्री कॉलेज में राजा महेंद्र प्रताप स्टेट यूनिवर्सिटी की एलएलबी की परीक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही के चलते नियमित परीक्षा में री-एग्जाम का प्रश्न पत्र भेज दिया गया, जिससे परीक्षा को तत्काल रद्द करना पड़ा। राजा महेंद्र प्रताप स्टेट यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित एलएलबी की परीक्षाओं के लिए बागला डिग्री कॉलेज में बने परीक्षा केंद्र पर पहुंचे 129 विद्यार्थियों को जब प्रश्न पत्र मिला, तो वह हैरान रह गए। छात्रों ने तुरंत इस गंभीर गलती की शिकायत कॉलेज के शिक्षकों से की। मामले की जांच में पता चला कि विश्वविद्यालय ने री-एग्जाम का प्रश्न पत्र भेज दिया है। इस गलती के कारण परीक्षा को निरस्त करना पड़ा और सभी विद्यार्थियों को बिना परीक्षा दिए वापस लौटना पड़ा।बागला डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ. महावीर सिंह छोकर ने इस घटना के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। विश्वविद्यालय को इस गंभीर चूक की सूचना दे दी गई है। इस घटना से न केवल छात्रों का समय बर्बाद हुआ, बल्कि उनमें परीक्षा व्यवस्था को लेकर आक्रोश भी देखा गया। ईएमएस/नीरज चक्रपाणी/ 05 फरवरी 2025