- चैटजीपीटी और डीपसीक जैसे टूल्स सरकारी डॉक्यूमेंट्स और डेटा के लिए खतरा नई दिल्ली(ईएमएस)। भारत की फाइनेंस मिनिस्ट्री ने अपने एम्प्लॉइज को ऑफिस के किसी भी काम के लिए चैटजीपीटी और डीपसीक जैसे एआई टूल्स का यूज करने से बचने के लिए कहा है। सरकार का मानना है कि ऐसे एआई टूल्स सरकारी डॉक्यूमेंट्स और डेटा की गोपनीयता के लिए खतरा हैं। इस बात की जानकारी इंटरनल डिपार्टमेंट एडवाइजरी से मिली है। ऑस्ट्रेलिया और इटली जैसे देशों ने भी डेटा सिक्योरिटी जोखिम का हवाला देते हुए डीपसीक के यूज पर बैन लगा दिया है। इस एडवाइजरी की रिपोर्ट सोशल मीडिया पर सामने आई है। मिनिस्ट्री की 29 जनवरी को जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि यह तय किया गया है कि ऑफिस के कंप्यूटरों और डिवाइसेज में एआई टूल्स और एआई ऐप्स (जैसे चैटजीपीटी, डीपसीक) सरकारी डेटा और डॉक्यूमेंट्स की गोपनीयता के लिए खतरा हैं। हालांकि, इस मामले पर अब तक भारत की फाइनेंस मिनिस्ट्री, चैटजीपीटी-पैरेंट ओपनएआई और डीपसीक के रिप्रेजेंटेटिव्स की ओर से कोई जवाब सामने नहीं आया है। वित्त मंत्रालय के तीन अधिकारियों ने बताया कि यह नोट सही था और इस सप्ताह इंटरनली जारी किया गया था। विनोद उपाध्याय / 05 फरवरी, 2025