खेल
05-Feb-2025
...


:: आराध्य, अद्वैत, वीर, आरवराज, ईश्मन व पहल भी खिताबी मुकाबले में :: इन्दौर (ईएमएस)। सरताज अकादमी द्वारा इंदौर जिला बैडमिंटन संगठन तहत आयोजित विधायक ट्राफी 66वीं सरताज खुली जिला मिनी और सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन स्पर्धा में तनवी दुबे और अर्ना बतरा 15 वर्ष बालिका एवं आरवराज सिंह बग्गा और वीर खरे 15 वर्ष बालक एकल के फाइनल में हैं। मांडवी गांधी और ओमिशा मेहता ने उलटफेर करते हुए 13 वर्ष बालिका एकल के फाइनल में जगह बनाई। अवनिश नेकिये और आराध्य सागर 13 वर्ष बालक एकल एवं अद्वैत पाटीदार 11 वर्ष बालक एकल के फाइनल में आए। 11 वर्ष बालिका एकल का फाइनल ईश्मन सलुजा और पहल चढोकर के बीच हैं। नेहरु स्टेडियम बैडमिंटन हाल में हो रही स्पर्धा में अवनिश नेकिये और आराध्य सागर एवं दिवेश दोशी और कृदय शाह 13 वर्ष बालक युगल के फाइनल में आए। गिरिजा जाधव और ओमिशा मेहता एवं महू की जान्या श्रीवास्तव और जया यादव 13 वर्ष बालिका युगल के फाइनल में पहुंचीं। 15 वर्ष बालक युगल में आरवराज सिंह बग्गा और वीर खरे एवं साइरस जैन और सिद्धांत दुबे 15 वर्ष बालक युगल के फाइनल में हैं। 13 वर्ष बालक युगल के सेमीफाइनल में दिवेश दोशी और कृदय शाह ने आर्निक जिंदल और अनवित गोयल को 21-19, 21-17 से हराकर स्पर्धा में दूसरा उलटफेर किया। दूसरे क्रम के आराध्य सागर और अवनिश नेकिये ने तीर्थ गोयल और प्रणीत सोडानी को 21-7, 21-12 से हराया। 13 वर्ष बालिका एकल के सेमीफाइनल में मांडवी गांधी ने पहले क्रम की जान्या श्रीवास्तव को 21-16, 17-21, 21-10 से और गिरिजा जाधव ने दूसरे क्रम की ओमिशा मेहता को 21-18, 21-12 से हराकर उलटफेर किया। 13 वर्ष बालक एकल के सेमीफाइनल में अवनिश नेकिये ने रिदान डावर को 21-7, 21-11 से और आराध्य सागर ने आरव अभिचंदानी को 21-14, 21-14 से पराजित किया। 15 वर्ष बालिका एकल के सेमीफाइनल में पहले क्रम की तनवी दुबे ने जान्या श्रीवास्तव को 21-19, 16-21, 21-8 से और दूसरे क्रम की अर्ना बतरा ने ओजस्वी भलावे को 21-16, 21-13 से हराया। 13वर्ष बालक एकल के सेमीफाइनल में पहले क्रम के आरवराज सिंह बग्गा ने आराध्य मानसिंघा को 21-3, 21-8 से और वीर खरे ने दूसरे क्रम के अवनिश नेकिये को 21-9, 21-12 से पराजित किया। 11 वर्ष बालक एकल के सेमीफाइनल में अद्वैत पाटीदार ने हर्षवर्धन सिंह राजपूत को 21-8, 21-8 से हराया। 13 वर्ष बालिका युगल के सेमीफाइनल में गिरिजा जाधव और ओमिशा मेहता ने अनाया अग्रवाल और तान्या अग्रवाल को 21-13, 21-10 से एवं महू की जान्या श्रीवास्तव और जया यादव ने मांडवी गांधी और ऐशानी गोयल को 21-15, 21-19 से पराजित किया। 15 वर्ष बालक युगल के सेमीफाइनल में आरवराज सिंह बग्गा और वीर खरे ने अरहम जैन और सिद्धांत दुबे को 21-10, 21-6 से एवं साइरस जैन और हर्षित पाटोदी ने आराध्य जायसवाल और आरव चांदवानी को 22-20, 21-15 से हराया। 15 वर्ष बालिका युगल सेमीफाइनल में रेनी अग्रवाल और तनवी दुबे ने ईश्मन सलुजा और ओजस्वी भलावे को 21-12, 21-12 से एवं जान्या श्रीवास्तव और तमन्ना सिंधा ने इशिका गुप्ता और तिआना अग्रवाल को 21-5, 21-3 से हराया। ओजस्वी के साथ युगल में 11 वर्ष आयु वर्ग की नन्ही ईश्मन सलुजा खेली। नन्हे हर्षवर्धन सिंह राजपूत ने भी अपने खेल से प्रभावित किया। स्पर्धा आयोजन समिति अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह सोलंकी और स्पर्धा सचिव धर्मेश यशलहा ने बताया कि पहली बार मिनी और सब जूनियर वर्ग में जिला रैंकिंग स्पर्धा में 50 हजार रुपए इनामी राशि दी जा रही हैं। पहली बार युगल में 32 के ड्रा बने हैं। रोजाना मुकाबले सुबह से देर रात तक हो रहे है। उमेश/पीएम/5 फरवरी 2025