इन्दौर (ईएमएस)। टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इण्डिया के तत्वावधान में मध्य प्रदेश टेबल टेनिस संगठन द्वारा अभय प्रशाल में आयोजित 86वीं यूटीटी राष्ट्रीय सब जूनियर एवं केडेट राष्ट्रीय स्पर्धा के बालक अंडर-15 टीम मुकाबलों में पश्चिम बंगाल, कर्नाटका, हरियाणा, एनसीओआई आदि सभी शीर्ष वरियता प्राप्त टीमें र्क्वाटर फाईनल में पहुंची। यूथ बॉयज अंडर-15 टीम इवेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल में पश्चिम बंगाल ने जम्मू और कश्मीर को 3-2 से, कर्नाटक ने आसाम को 3-2 से, हरियाणा ने तेलगांना को 3-1 से, तमिलनाडु ने गुजरात को 3-2 से, एनसीओई ने उत्तर प्रदेश को 3-0 से, पीएसपीबी-ए ने चंडीगढ़ को 3-1 से, टीटीएफआई-1 ने केरल को 3-0 से, महाराष्ट्र ने गोवा को 3-0 से हराकर क्वार्टर फाईनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया। वहीं, एकल वर्ग के मुकाबलों में बालक वर्ग अंडर-11 ग्रुप लीग मुकाबलों में आरिव दत्ता (एनसीओई), जेम महालनबीश (बंगाल), तनीश एच. (तमिलनाडु), सुभम अधिकारी (बंगाल), बिप्रोजीत पॉल (आसाम), अरुणिम अग्रवाल (दिल्ली), दक्ष सोनी (टीटीएफआई-1), आदि सेशान आर. (कर्नाटक), ध्रुबको घोष (बंगाल), सात्विक शर्मा (पंजाब) आदि अपने-अपने मुकाबले जीतकर मुख्य दौर में प्रवेश किया। बालक वर्ग अंडर-13 ग्रुप लीग मुकाबलों में कृष विनोद (तमिलनाडु), भवित सिंह बिष्ठ (टीटीएफआई 1), वोहरा ट्राइजल (पंजाब), निवान मित्तल (हरियाणा), आरिव दत्ता (एनसीओई), सिद्धांत मंजूनाथ (कर्नाटक), श्रीराज सिंह बर्धन (बंगाल), मानवीथ तलसीला साईं (पीएसपीबी-ए), एरीन रॉय (बंगाल), श्रीराम किरण (कर्नाटक) आदि अपने अपने मुकाबले जीतकर मुख्य दौर में जगह बनाई। टीम व एकल मुकाबलों के ग्रुप लीग के अन्य मुकाबलें देर रात तक जारी रहे। उमेश/पीएम/05 फरवरी 2025