अलीगढ़ (ईएमएस)। थाना अकराबाद क्षेत्र में कस्बा कौड़ियागंज के नगला रामपुर में मंगलवार की रात एक मजदूर के घर में आग लग गई। जिससे उसकी पत्नी व बच्चे आग की चपेट में आने से बच गए। तथा घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। लीलाधर पुत्र परशुराम ने बताया है कि वह ईट भट्ठे पर मजदूरी करता है। मंगलवार की रात वह काम पर गया हुआ था। तथा पत्नी बच्चों के साथ घर में सो रहे थे। इसी दौरान रात समय करीब साढ़े दस बजे घर के अंदर जल रही मोमबत्ती से अचानक आग लग गई। आग से घर में धुआं भरने से पत्नी की नींद खुल गई। और वह बच्चों को लेकर घर से बाहर लाकर शोर मचाने लगी। शोरगुल व आग की लपटें देखकर आस पड़ोस के तमाम लोग मौके पर आ गए। जहां लोगों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया है। पीड़ित ने बताया है कि आग लगने से उसके घर में रखा अनाज, कपड़ो समेत सारा सामान जल गया है। ईएमएस/धर्मेन्द्र राघव/ 05 फरवरी 2025