बिलासपुर (ईएमएस)। सिविल लाईन पुलिस ने चोरी के प्रकरण को चंद घंटो मे सुलझाया है पुलिस ने मामले कि गंभीरता को दिखाते हुए चोरी कि सूचना के चंद घंटे के अंदर तत्परता दिखाते हुए चोर को पकडा लिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी कन्हैया केशरवानी पिता शंकर प्रसाद उम्र 46 साल निवासी मंगला चौक स्थित कन्हैया ट्रेडर्स किराने के दुकान है जहॉ पर दिनॉक 03.02.2025 को आरोपी ने अंदर घुसकर दराज को तोडके नगदी रकम की चोरी कर फरार था. जिसकी रिपोर्ट प्रार्थी ने थाना मे दर्ज कराया. पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मामले मे आरोपी अमर यादव पिता शिवचंद यादव उम्र 27 साल निवासी आजाद चौक मंगला थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ को चपड़ा के साथ गिरफ्तार किया. उसके खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई एवं चोरी की मशरूका नगदी 70000 रूपये नगद को आरोपी से बरामद किया गया. वही आरोपी को न्यायिक रिमांण्ड पर भेजा जायेगा। मनोज राज / योगेश विश्वकर्मा 05 फरवरी 2025