राजनांदगांव (ईएमएस)। भारतीय जनता पार्टी के महापौर उम्मीदवार मधुसूदन यादव का धुंआधार जनसम्पर्क अनवरत रूप से जारी है, वे अपने दौरे में कल अनेक स्थानों पर नागरिकों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये कहा कि भारतीय जनता पार्टी का लंबा राजनैतिक इतिहास रहा है कि हम जो कहते है, उसे पूरा करके दिखाते है। मसला चाहे धारा 370 को हटाने का हो, लोगों ने तो धारा 370 हटाने की हमारी घोषणा को दिवास्वप्न कहा करते थे, केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार आते ही हमारी पार्टी ने इसे कर दिखाया। आज जम्मू-कश्मीर पूरे देशवासियों के साथ एक रस हो रहा है, वहॉ कांग्रेस पोषित दशको पुराना आतंकवाद अपनी अंतिम सांसे गिन रहा है। “धरती का स्वर्ग” कहे जाने वाले कश्मीर घाटी में कभी खून की होलियॉ खेली जाती थी, आज पूरे संसार के पर्यटकों के लिये कश्मीर के दरवाजे खोल दिये गये है, बड़ी संख्या में पर्यटक “घाटी की वादियों” का लुफ्त उठा रहे है। इसी तरह अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण को टेढ़ी खीर बनाकर यह कहा जाता रहा कि यदि राम मंदिर का निर्माण हुआ तो देशभर में खूनी संघर्ष प्रारंभ हो जायेगा, किन्तु सारे देशवासी गवाह है कि अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य व दिव्य मंदिर निर्माण भी हुआ। करोड़ों देशवासी दर्शन का लाभ ले रहे है और पूरे देश में शांति व भाईचारा कायम है। एक झटके में तीन तलाक की कुप्रथा को खत्म कर दिया गया। अब सभी देशवासियों के लिये समान नागरिक कानून बनाने की प्रक्रियसा चल रही है, शीघ्र ही यह सौगात भी देश के लोगों को मिल जायेगी। भाजपा मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार श्री यादव ने आगे कहा कि “राष्ट्र को परम वैभव के शिखर पर पहुंचाने की कल्पना” को लेकर हमारी पार्टी काम करती है, हम व्यक्तिनिष्ठ नहीं बल्कि राष्ट्रनिष्ठ लोग है। हम जो कहते है उसे पूरा करके दिखाना हमारी परंपरा है, इतिहास साक्षी है। इसी प्रकार राज्य में भाजपा की सरकार बनाते समय मोदी गारंटी को लेकर जो-जो वायदे चाहे वह महिलाओं के लिये, आम नागरिकों, किसानों, मजदूरों, गरीबों के लिये हो, सारी घोषणाएं महज एक वर्ष के भीतर ही हमने पूरी करके दिखा दिया है। रही बात स्थानीय निकाय के चुनाव में पार्टी के घोषणा पत्र की तो हम जो वायदे लेकर जनता के बीच वोट मांगने आये है, आशीर्वाद मिला तो उसे भी पूरा करने में देर नहीं लगेगी। प्रधानमंत्री आवास योजना में 3 लाख मकान बनाये जायेगें तो बनेगें, इसमें एक संशोधन और हो रहा है कि जो नागरिक समेकित कर और बिजली का बिल देते है उन्हे भी आवास बनाने की पात्रता दी जायेगी। महिलाओं के नाम दर्ज संपत्तियों पर प्रापर्टी टैक्स में 25 प्रतिशत की छूट दी जायेगी, तो देंगे। नगर निगम में महापौर सम्मान निधि की स्थापन होगी, तो होगी। हम बिजली, सड़क, शौचालय व पेयजल जैसी बुनियादी समस्याओं का हल करेंगे, तो करेंगे। अतएव मतदाता बन्धु, माताओ-बहनों से आग्रह है कि शहर में हो रही हवा-हवाई घोषणा पर ध्यान न देते हुये भारतीय जनता पार्टी पर कायम विश्वास को बनाये रखे व कमल फूल छाप का बटन दबाये, जिसमें विकास का रास्ता और आपकी समस्याओं का हल निहित है। श्री यादव ने वार्ड नं. 31 जनता कॉलोनी लखोली, वार्ड नं. 32 संजय नगर लखोली, वार्ड नं. 33 बैगा पारा लखोली, वार्ड नं. 35 लखोली वार्ड व वार्ड नं. 36 सेठी नगर में घर-घर जाकर आम नागरिकों से आशीर्वाद मांगा। इस दौरान प्रमुख रूप से वार्ड पार्षद प्रत्याशी रीना सिन्हा, गिरजा संतोष निर्मलकर, संतोष साहू, डिलेश्वर प्रसाद साहू व चन्द्रिका साहू के साथ ही विजय सिन्हा, प्रकाश सिन्हा, सूर्यकांत गुप्ता, सुरेश साहू, राकेश विश्वकर्मा, थानेश्वर साहू, जनक लाल साहू, सतीष साहू सहित अनेक कार्यकर्ता एवं वार्डवासी उपस्थित थे। ईएमएस/मोंहने/ 05 फरवरी 2025