क्षेत्रीय
05-Feb-2025
...


बिलासपुर (ईएमएस)। ड्रीमलैंड हायर सेकेंडरी स्कूल में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर बसंत उत्सव एवं माता सरस्वती पूजन का भव्य आयोजन किया गया। पूरे विद्यालय परिसर में उल्लास और भक्ति का माहौल था। छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से इस पावन पर्व को और भी खास बना दिया। मुख्य अतिथियों का भव्य स्वागत इस शुभ अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. विजय सिन्हा (साहित्यकार, कवि एवं लेखक), सी.वी. रमन यूनिवर्सिटी की एच.ओ.डी. श्रीमती रितेश मिश्रा, सेवानिवृत्त शिक्षिका श्रीमती विद्या खत्री एवं महिला मोर्चा छत्तीसगढ़ की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती किरण सिंह उपस्थित रहे। ड्रीमलैंड स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती निवेदिता सरकार एवं वाइस प्रिंसिपल श्रीमती तपोषी सरकार ने मुख्य अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया। बच्चों ने प्रस्तुत किए मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम कार्यक्रम की शुरुआत कक्षा सातवीं के विद्यार्थियों द्वारा मां सरस्वती की मधुर वंदना से हुई। इसके बाद कक्षा 12वीं की छात्रा हर्षित सिंह ने बसंत उत्सव पर एक सुंदर गीत प्रस्तुत किया। कक्षा 12वीं की ही सुमेधा विश्वास ने मोहक नृत्य प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कक्षा 11वीं के छात्रों ने बसंत के आगमन की खुशी में नृत्य किया, वहीं के.जी. 2 की नन्हीं छात्रा आरोही राठौर ने अपनी कथक प्रस्तुति से सभी को प्रभावित किया। विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश विद्यालय के शिक्षक सैम्युअल ने सालभर की विद्यालय की प्रमुख उपलब्धियों को साझा किया। उन्होंने बताया कि ड्रीमलैंड स्कूल न केवल शिक्षा क्षेत्र में बल्कि कला, संस्कृति और खेलों में भी बच्चों को आगे बढ़ाने हेतु प्रोत्साहित रहा है। मुख्य अतिथियों के प्रेरणादायक संबोधन मुख्य अतिथि डॉ. विजय सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा, ड्रीमलैंड स्कूल कलाकारों का निर्माण करता है। यह शिक्षा का एक ऐसा मंदिर है, जहां बच्चे अपने भविष्य को सुनहरा बनाने के लिए कदम बढ़ाते हैं। श्रीमती किरण सिंह ने कहा, हम मां सरस्वती से प्रार्थना करते हैं कि यहां के सभी बच्चों के सपने पूरे हों। वहीं, श्रीमती रितेश मिश्रा ने विद्यालय की समावेशी शिक्षा प्रणाली की सराहना करते हुए कहा, बच्चों के उत्साह और रंगारंग प्रस्तुतियों को देखकर यह स्पष्ट होता है कि यहां संपूर्ण व्यक्तित्व विकास पर ध्यान दिया जाता है। प्रतिभाशाली छात्रों का सम्मान विद्यालय में सालभर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं रंगोली, कविता, मेहंदी, कैलीग्राफी, स्प्राउट डिश प्रतियोगिता एवं खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार प्राप्त कर बच्चों के चेहरों पर खुशी देखने लायक थी। पूजा और भोग वितरण माता सरस्वती की पूजा पूरे भक्तिभाव और विधिपूर्वक की गई। इसके पश्चात विद्यार्थियों को प्रसाद के रूप में भोग का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन सैंवल सर, श्रीमती सीमा भट्टाचार्य एवं रितु उपाध्याय ने किया। शिक्षकों और विद्यार्थियों की शानदार भागीदारी इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा। पूरे कार्यक्रम में उत्साह, उल्लास और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। बसंत उत्सव का यह आयोजन बच्चों के मन में नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार कर गया। मनोज राज / योगेश विश्वकर्मा 05 फरवरी 2025