0 पुलिस ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के प्रबंधकों की ली क्लास बिलासपुर (ईएमएस)। पुलिस अधीक्षक कार्यालय, बिलासपुर द्वारा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से चाकू मंगवाने वालों पर सख्त कदम उठाने की तैयारी की जा रही है। आज दिनांक 04 फरवरी 2025 को पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) ने विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे अमेजन, फ्लिपकार्ट, ब्लूडार्ट, एक्सप्रेसवे और मीशो के प्रबंधकों के साथ एक विशेष बैठक आयोजित की। बैठक में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए जिले में चाकू की डिलीवरी से संबंधित जानकारी पर चर्चा की गई। ऑनलाइन चाकू खरीद की जानकारी थानों को भेजी गई पिछले एक साल के दौरान बिलासपुर जिले में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से चाकू मंगवाने वाले ग्राहकों की पूरी सूची तैयार कर संबंधित थानों को भेज दी गई है। इस जानकारी के आधार पर पुलिस अब ऐसे ग्राहकों पर नजर बनाए हुए है। ग्राहकों के लिए पुलिस की अपील पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने जिले के उन सभी ग्राहकों से अपील की है जिन्होंने ऑनलाइन माध्यम से चाकू मंगवाए हैं। उनसे कहा गया है कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्र में जाकर दिनांक 10 फरवरी 2025 तक संबंधित चाकू थाना प्रभारी को जमा कराएं या जांच कराएं। थाना प्रभारियों द्वारा जमा किए गए चाकुओं की जांच की जाएगी। यदि चाकू घरेलू उपयोग के लिए मंगवाए गए प्रतीत होंगे, तो उन्हें ग्राहकों को वापस कर दिया जाएगा। लेकिन अगर चाकू का उपयोग संदिग्ध पाया गया, तो उसे जब्त कर लिया जाएगा। नियमों का पालन न करने पर होगी कार्रवाई पुलिस ने साफ चेतावनी दी है कि अगर ग्राहक 10 फरवरी 2025 तक चाकू जमा नहीं कराते हैं या जांच नहीं कराते हैं, तो उनके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, पुलिस द्वारा औचक निरीक्षण के दौरान चाकू मिलने पर संबंधित व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सुरक्षा के लिहाज से उठाया गया कदम पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने कहा कि यह कदम जिले में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना या दुर्घटना को रोकने के लिए उठाया गया है। ऑनलाइन माध्यम से मंगाए जाने वाले चाकुओं का दुरुपयोग न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं। 11 के खिलाफ आम्र्स एक्ट की कार्रवाई, 100 पर प्रतिबंधात्मक एक्शन पुलिस अधीक्षक महोदय रजनेश सिंह(भापुसे) द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर जिले में अशांति फैलाने वाले बदमाशों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसके पालन में शहर में लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। कि दिनांक 03.02.2025 को शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र में राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी हमराह स्टाफ के द्वार संदिग्ध जगाहो पर चेकिंग की गई, चेकिंग के दौरान कई संदिग्ध व्यक्तियों और स्थानों की जांच की गई। बटनदार चाकू के साथ पाए गए लोगों पर शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया तथा अन्य संदिग्ध व्यक्तियों पर प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। अशांति फ़ैलाने वाले बदमाशो पर ऑपरेशन स्ट्रीट के तहत पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी। मनोज राज / योगेश विश्वकर्मा 05 फरवरी 2025