राजनांदगांव (ईएमएस)। भारतीय जनता पार्टी के महापौर पद के उम्मीदवार मधुसूदन यादव व वार्ड भाजपा प्रत्याशियों के लिये महिला नेत्री व पूर्व पार्षद मधु बैद के मार्गदर्शन में महिलाओं का एक बड़ा जत्था पार्टी के प्रचार अभियान को गति प्रदान कर रहा है। मोर्चे की कार्यकर्ता घर-घर जाकर महिलाओं से उनके हित में पार्टी द्वारा बनाई गई योजनाओ की जानकारी दे रहे है तथा आने वाले समय में महिलाओं के हितों की रक्षा के लिये की गई घोषणाओं का जिक्र करते हुये कहा कि आगे भी महिलाओं पर केन्द्रित और ढेर सारी योजनायें प्रारंभ की जायेगी। जपा मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार श्रीमती बैद ने आगे बताया कि अभी तक वार्ड नं. 25, 26, 35,36,37,40,48 व वार्ड नं. 51 में जनसम्पर्क पूरा हो चुका है, इस दौरान महिला कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करने के लिये वरिष्ठ नेता खूबचंद पारख, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, जिला भाजपा अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत सहित अनेक बड़े नेता अनेक स्थानों पर उपस्थित रहें। महिला मोर्चे के इस अभियान में प्रमुख रूप से अरूणा रेवते, दुर्गा साहू, शोभा परिहार, मंजू गोसाई, मंजू यादव, गीता साहू, ज्योति सेन, तुलसी यादव, कुमारी साहू, सुभद्रा यादव, कीणा यादव, चमेली हरिहारणों, कृति हरिहारणों, बन्नाकला, झमिला यादव सहित बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहें। ईएमएस/मोंहने/ 05 फरवरी 2025