राजनांदगांव (ईएमएस)। भारतीय जनता पार्टी के महापौर पद के उम्मीदवार मधुसूदन यादव व विभिन्न वार्डो के प्रत्याशियों के पक्ष में कल दिनांक 4 फरवरी को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व नगरीय निकाय मंत्री अरूण साव ने भीड़ भरी जनसभाओं को संबोधित करते हुये कहा कि भाजपा सरकार बनने के मात्र एक वर्ष के भीतर ही स्थानीय निकाय को विकास कार्यो के लिये पर्याप्त धनराशि उपलब्ध कराई गई, केवल एक साल के अंदर ही 186 करोड़ के विकास कार्य प्रारंभ हुये है, यह जानते हुये भी कि यहॉ महापौर कांग्रेस का है। हम विकास को लेकर राजनीति नहीं करते, हमारी राजनीति विकास को लेकर होती है। जपा मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार श्री साव ने पार्टी के महापौर प्रत्याशी मधुसूदन यादव की तारीफ करते हुये कहा कि उनके पास स्थानीय निकाय को लेकर पर्याप्त अनुभव है, वे शहर के नागरिकों से दिल से जुड़े है, सैकड़ों लोग प्रतिदिन अपनी समस्याओं को लेकर उनसे मिलने आते है, जिसका वे समाधान भी करते है ऐसा व्यक्ति जो दिन-रात जनसमस्याओं से रूबरू होता रहता है, उसे ही पार्टी ने प्रत्याशी बनाकर जनआकांक्षाओं को पूरा करने का संकल्प लिया हैं। साव ने कांग्रेस पर तीखे हमले बोलते हुये कहा कि नगरीय निकायों में पिछले पॉच वर्षो में अपने शासनकाल के दौरान इन्होनें विकास का कोई काम नहीं किया, जनता की समस्याएं ज्यो की त्यों बनी रहीं। पीने के पानी के लिये क्षेत्र की जनता तरसती रही और कांग्रेस के आला नेता करोड़ो रूपये के शराब घोटालें व अन्य घोटालों में चांदी काटते रहे। इतना ही नहीं भाजपा के निर्वाचित पार्षदों के वार्डो में जान-बूझकर विकास कार्यो मेें रोड़ा अटकाया जाता रहा, काम के नाम पर कुछ भी नहीं किया गया। श्री साव ने कहा कि कांग्रेस आज देश व प्रदेश में विश्वास के संकट से गुजर रहीं है, अब आमलोगों का इनसे मोह भंग हो चुका है, अब वे विश्वास करने लायक नहीं रहे। श्री साव ने चुटकी लेते हुये कहा कि प्रदेश में कांग्रेस का एक बड़ा नेता अपनी ही पार्टी के षडयंत्रों का शिकार हो रहा है, ये षड़यंत्रकारी लोग है। अब समय आ गया है कि हम सब मिलकर ट्रिपल इंजन की सरकार स्थापित करें। इस दौरान महापौर प्रत्याशी मधुसूदन यादव, वार्डो के पार्षद प्रत्याशी तथा पार्टी के वरिष्ठ नेतागण उपस्थित थे। ईएमएस/मोंहने/ 05 फरवरी 2025