क्षेत्रीय
05-Feb-2025
...


(सीताराम नाटानी) गुना-(ईएमएस)l फेसबुक पर युवती की फेक आईडी बनाकर उस पर अश्लील पोस्ट करने के मामले में केंट थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए शिवपुरी जिले के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुना निवासी एक 23 वर्षीय एक युवती ने केंट थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके नाम से फेक फेसबुक आईडी बनाकर उस पर उसके फोटो एडिट कर अश्लील पोस्ट किए जा रहे हैं। इस मामले में केंट थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 124/25 धारा 77, 319(2) बीएनएस एवं आईटी एक्ट की धारा 66ई, 66डी के तहत अपरध दर्ज किया और साइबर सेल की मदद से आरोपियों की पहचान की । आरोपियों की पहचान शिवपुरी जिले के ग्राम बिजरौनी निवासी सुनील कुशवाह और चंदन कुशवाह के रूप में हुई । केंट थाना पुलिस द्वारा आरोपियों की त्वरित कार्यवाही की गई और महज 24 घंटों के भीतर ही दोनों आरोपियों सुनील पुत्र जशराम कुशवाह एवं चंदन पुत्र खिलन कुशवाह निवासीगण ग्राम बिजरौनी थाना बदरवास जिला शिवपुरी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस द्वारा आरोपियों से घटना में प्रयुक्त दो मोबाइल फोन भी बरामद किये गये एवं जिन पर वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया है। इस कार्यवाही में केंट थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव, उपनिरीक्षक ज्योति राजपूत, प्रधान आरक्षक विपिन ओझा, प्रधान आरक्षक लखन किरार, आरक्षक नीलेश रघुवंशी, आरक्षक संजय जाट, आरक्षक शाहरूख खांन, आरक्षक राजीव रघुवंशी एवं आरक्षक राजीव सेन की सराहनीय भूमिका रही है ।