राज्य
इन्दौर (ईएमएस) महांकाल ग्रुप अन्नपूर्णा इंदौर के युवाओं ने इन्दौर ओंकारेश्वर रोड़ पर बड़वाह में नर्मदा जयंती के अवसर पर एक चलित भंडारे का आयोजन किया। इस मौके पर विधायक गोलू शुक्ला, भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, युवा मोर्चा के गंगा पांडे और हरिओम ठाकुर समेत अन्य लोगों ने शामिल होकर सेवा कार्य किया। गौरव पाल और अंबर नीमा ने बताया कि विगत आठ वर्षों से महाकाल ग्रुप द्वारा लगातार भंडारे का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बड़ी तादाद में इंदौर के युवा शामिल होते हैं। आनन्द पुरोहित/ 05 फरवरी 2025