* सफेद रंग से चुनेंगे महापौर तो गुलाबी बैलेट यूनिट से लाॅक होगा पार्षदों का फैसला * कमला नेहरू महाविद्यालय में ईव्हीएम प्रदर्शनी दल ने दिया डेमो * महाविद्यालय परिसर में जारी रहेगी ईव्हीएम प्रदर्शनी * यहां पहुंचकर मतदान की विधि से अवगत हो सकते हैं क्षेत्र के मतदाता कोरबा (ईएमएस) कोरबा अंचल के नगरीय निकाय चुनाव के तहत मतदान की तिथि अब ज्यादा दूर नहीं हैं। ईव्हीएम में बटन दबाकर नगर निगम कोरबा समेत सभी नगरीय निकायों में लोग अपनी-अपनी पसंद के प्रत्याशियों का भाग्य लाॅक करेंगे। यह पहली बार है, जो नगरीय निकाय चुनाव में एक ही वक्त पर दो बार बटन दबाकर अपना मत देना होगा। ऐसे में ईव्हीएम को लेकर कई सवाल भी मतदाताओं के मन में उठ रहे हैं। इन्हीं जिज्ञासाओं का समाधान करने कोरबा जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत (आईएएस) के दिशा-निर्देश पर ईव्हीएम प्रदर्शनी दल विभिन्न स्थानों, वार्डों, काॅलानियों, बस्तियों व विद्यालय-महाविद्यालयों में जाकर नगरीय निकाय चुनाव में ईव्हीएम से मतदान की विधि से अवगत करा रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को ईव्हीएम प्रदर्शनी दल के तीन सदस्यों ने पुरानी बस्ती कोरबा स्थित कमला नेहरू महाविद्यालय में ईव्हीएम की पाठशाला लगाई। इस नगरीय निकाय चुनाव के मतदान में वीवीपैट मशीन नहीं दिखेगी, पर ईव्हीएम में दो बार बटन दबाकर अपना मत लाॅक करना होगा। इसमें नगर निगम के लिए महापौर पद और वार्ड पार्षद के लिए एक ही वक्त पर दो अलग-अलग बटन दबाने होंगे। सफेद रंग की बैलेट यूनिट पर महापौर व गुलाबी बैलेट यूनिट से मतदाता अपने पार्षद के भाग्य का फैसला करेंगे। निर्वाचन आयोग के निर्देश के तहत इसी तरह की कुछ रोचक पर जरुरी बातों को लेकर ईव्हीएम प्रदर्शनी दल लोगों के बीच पहुंच रहे हैं। वे डेमो देकर मतदाताओं के समक्ष प्रायोगिक प्रदर्शन कर ईव्हीएम से मतदान की विधि से अवगत करा रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को कमला नेहरु महाविद्यालय में ईव्हीएम प्रदर्शनी दल की क्लास लगाई गई। इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. प्रशांत बोपापुरकर ने सबसे पहले ईव्हीएम का बटन दबाकर मतदान प्रक्रिया को करीब से देखा। इसके बाद महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापकों-कर्मियों व छात्र-छात्राओं ने भी प्रक्रिया को आजमाया। खासर ऐसे विद्यार्थी, जो पहली बार मतदान करने जा रहे हैं, वे भी ईव्हीएम से रुबरु होकर काफी उत्साहित दिखे। उनके सवालों का जवाब देकर दल के सदस्यों ने उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया। महाविद्यालय परिसर में अभी कुछ दिन यह ईव्हीएम प्रदर्शनी जारी रहेगी, जहां पहुंचकर क्षेत्र के मतदाता मतदान की विधि से अवगत हो सकते हैं। 05 फरवरी / मित्तल