धार (ईएमएस)। पॉंच फरवरी 2025/* आईटीआई प्रशिक्षण एवं नियोजन अधिकारी जितेन्द्र सिंह बदनोर ने बताया कि डी.एस.टी., एम.ओ.यू. के तहत मंगलवार को शासकीय आई.टी.आई. धार के स्विंग टेक्नोलॉजी के 15 प्रशिक्षणार्थियों को 6 माह के लिये न्यू जील छायन बदनावर में, सोलर तकनीशियन के 17 प्रशिक्षणार्थियों को 6 माह के लिये शक्ति पम्प लिमिटेड पीथमपुर एवं मैकेनिक इलेक्ट्रिकल व्हीकल के 16 प्रशिक्षणार्थियों को 1 वर्ष के लिये आइशर कंपनी पीथमपुर में ऑन-द-जॉब ट्रेनिंग हेतु एडवांस प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए भेजा गया। संस्था के प्राचार्य अनिल कुमार राजोरिया द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को उक्त प्रशिक्षण पूर्ण लगनता के साथ करने की शुभकामनाएं दी। संस्था के प्रशिक्षण एवं नियोजन अधिकारी श्री बदनोरा एवं श्री राजोरिया द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। ईएमएस/मोहने/ 05 फरवरी 2025