चुनाव में किया जीत का किया दावा कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले में नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने की मंशा से प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कोरबा पहुंचे। एसईसीएल स्थित हेलीपैड पर उनका हेलीकॉप्टर उतरा। इस दौरान एसईसीएल ग्राउंड हेलीपेड आगमन पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। मौके पर कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन व कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। भाजपा नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। भाजपा की महापौर प्रत्याशी और वार्ड पार्षदों के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे सीएम ने हेलीपैड पर ही पत्रकारों से चर्चा की। कांग्रेस के घोषणापत्र को लेकर उन्होंने कहा,कि उन्हें इस संबंध में किसी तरह की जानकारी नहीं है। भाजपा ने जो अपना अटल विश्वास पत्र के रुप में घोषणा पत्र जारी किया है कांग्रेस ने उसे की कॉपी पेस्ट कर लिया है। कांग्रेस आम जनता का विश्वास पूरी तरह से खो चुकी है। विधानसभा चुनाव में जिस तरह से कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ा था ठीक उसी तरह निकाय और पंचायत के चुनाव में भी कांग्रेस की करारी हार होगी। उन्होंने आगे कहा कि विधानसभा व लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को भूतपूर्व सफलता मिली है। इसी तरह नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी सफलता मिलने वाली है। 05 फरवरी / मित्तल