इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के शेयर में उछाल नई दिल्ली (ईएमएस)। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) के शेयर बुधवार को दिन के कारोबार में करीब 6 फीसदी तक चढ़े। शेयरों में तेजी के पीछे की वजह कंपनी द्वारा गैस की कीमतों में बढ़ोतरी का संभावित ऐलान है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा है कि आईजीएल जल्द ही गैस की कीमतों में बढ़ोतरी होगी है। ब्रोकरेज ने कंपनी को आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस भी बढ़ाकर 220 रुपये दिए है। बता दें कि आईजीएल ने पिछले 3 माह में गैस की कीमतों में कोई वृद्धि नहीं की है, जबकि महानगर गैस लिमिटेड इस दौरान गैस के दाम 2-4 प्रतिशत बढ़ा चुकी है। बुधवार को दिल्ली में चुनाव संपन्न हो जाएंगे। इसके बाद में कयास लग रहे हैं कि कंपनी अब कीमतों में बढ़ोतरी कर सकती है। इन सब कारणों को देखकर संभवत: सीएलएसए भी यही अनुमान लगा रही है। आशीष दुबे / 05 फरवरी 2025