नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और पूर्व सांसद रहे प्रवेश वर्मा ने 05 फरवरी अपने परिवार के साथ वोट किया। यहां प्रवेश वर्मा की बेटी भी वोट करने के लिए पहुंची। जब पत्रकारों ने उनसे बात की तो उन्होंने अपने पापा का पूरा प्लान और वर्तमान स्थिति पर काफी कुछ कहा। नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा की बेटी सानिधि ने कहा मैं पहली बार वोट करने आए युवाओं से अपील करती हूं कि वोट करते वक्त वो अपने बारे में न सोचें। उन्होंने आगे कहा युवा अपने बारे में नहीं बल्कि बुजुर्गों, झुग्गियों, बसों में सीट न पाने वाली महिलाओं और प्रदूषण के बारे में सोचें और उस व्यक्ति को मौका दें, जो किसी पार्टी से जुड़ा हो और जिसकी विरासत दिल्ली से जुड़ी हो। सानिधि ने आगे कहा कि आप कहते हो कि दिल्ली के स्कूल अच्छे हो गए लेकिन आपके बच्चे उन स्कूलों में नहीं पढ़ते। पहले दिल्ली के स्कूल अच्छे थे। मेरे पापा, मेरी बुआ खुद एमसीडी के स्कूलों में पढ़े हैं। हमारी पूरी विरासत है। वो बोलीं, जिस पार्टी ने दिल्ली के लिए इतना कुछ किया है और आपके आशीर्वाद से ऐसा करना जारी रखेगी। अजीत झा /देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/05/फरवरी /2025