राज्य
05-Feb-2025


भोपाल (ईएमएस)। केंद्र की भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार के जनविरोधी और कॉरपोरट परस्त बजट के खिलाफ़ वामपंथी दलों के राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत मध्यप्रदेश में भी व्यापक अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत पर्चा वितरण, नुक्कड सभाएं, सेमिनार, विरोध प्रदर्शन आदि कार्यवाहियां की जाएंगी। यह अभियान 14 फरवरी से 20 फरवरी तक चलाया जाएगा। यह निर्णय बुधवार को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य कार्यालय में वामपंथी पार्टियों की बैठक में लिया गया। बैठक में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव जसविंदर सिंह, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव अरविंद श्रीवास्तव और भाकपा (माले) की केंद्रीय समिति के सदस्य देवेन्द्र सिंह चौहान उपस्थित थे। बैठक के बाद जारी बयान में आठ मांगों की जानकारी देते हुए बताया गया है कि देश के 200 ख़रबपतियों पर 4 फीसद टैक्स लगाने, किसानो को न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी देने, सार्वजनिक क्षेत्र का निजीकरण रोकने, मनरेगा के बजट में 50 फीसद की वृद्धि करने व शहरी क्षेत्रों में भी ऐसा कानून बनाने, स्वास्थ्य पर बजट को बढ़ा कर जीडीपी का 3 प्रतिशत करने, सार्वजनिक वितरण प्रणाली और खाद्यान्न पर सब्सिडी बढ़ाने, केंद्र की योजनाओं के लिए राज्यों को फंड देने और राज्यों के आर्थिक संसाधनों को हड़पने की साजिशों के खिलाफ भी अभियान चलाया जाएगा l तीनों दलों ने प्रदेश भर की इकाइयों से इस अभियान को व्यापक रूप से चलाने का आव्हान किया है l हरि प्रसाद पाल / 05 फरवरी, 2025