भंडारा, (ईएमएस)। महाराष्ट्र के भंडारा में एक नामचीन निजी बैंक के मैनेजर द्वारा बैंक से करोड़ों रुपया नकद निकालने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बैंक मैनेजर ने 5 करोड़ रुपये का 6 करोड़ रुपये मिलने के लालच में बैंक से उक्त रूपये निकाल लिए। चर्चा है कि यह हवाला रैकेट से आया पैसा है। धन दोगुना करने के लालच में आकर भंडारा जिले के तुमसर स्थित एक्सिस बैंक के शाखा प्रबंधक ने बैंक के 5 करोड़ रुपए कुछ व्यक्तियों को दे दिए। उक्त रूपये की कोई निकासी नहीं की गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि यह पैसा शहर के राजकमल आर्ट ड्राईक्लीनर स्टोर में रखा गया है। जिसके बाद पुलिस ने राजकमल आर्ट ड्राईक्लीनर पर छापा मारा और पांच करोड़ रुपये जब्त कर लिए। तुमसर पुलिस ने इस मामले में 9 लोगों को हिरासत में लिया है। माना जा रहा है कि बैंक मैनेजर को शुरू में 5 करोड़ के बदले 6 करोड़ रुपए मिलने थे, इसलिए उसने बैंक का पैसा कुछ लोगों को दे दिया। गिरफ्तार आरोपी छत्तीसगढ़ के गोंदिया का रहने वाला है और संदेह है कि कहीं यह हवाला का मामला तो नहीं है। फिलहाल तुमसर पुलिस स्टेशन में आरोपी से गहन पूछताछ अभी जारी है। संतोष झा- ०५ फरवरी/२०२५/ईएमएस