भोपाल(ईएमएस)। बैरसिया थाना इलाके में नविवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। फिलहाल कारणो का खुलासा नहीं हो सका है, जिसकी पुलिस जॉच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार थाना इलाके में स्थित वार्ड-3 में रहने वाला टीकम उर्फ टीकाराम कुशवाहा कपड़े की दुकान पर काम करता है। उसके परिवार में पत्नि मुस्कान कुशवाहा (22) सहित दो बच्चे है, मुस्कान घरेलू महिला थी। बीते दिन टीकाराम अपने काम पर चला गया था, वहीं पत्नि और बच्चे घर पर थे। करीब 11 बजे टीकाराम के कमरे से उसके बच्चो के रोने की आवाजे आने पर बड़े भाई मोहर सिंह कुशवाहा ने जाकर देखा तो उसे कमरे का दरवाजा बंद मिला। दरवाजा खटखटाने पर भी जब भीतर से कोई जवाब नहीं मिला तब मोहर सिंह ने जैसै-तैसे भीतर झांककर देखा तो उसे मुस्कान का शरीर फांसी के फंदे पर लटका नजर आया, वहीं बच्चे जमीन पर बैठै रो रहे थे। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंप दिया है। पुलिस ने बताया की घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट मिला है। मामला नवविवाहिता से जुड़ा होने के चलते इसकी जॉच एसडीओपी द्वारा की जायेगी। आगे की जॉच में पुलिस नविवाहिता के पति सहित मायके वालो के बयान दर्ज करेगी, जिसके बाद ही आत्महत्या का काण साफ हो सकेगा। जुनेद / 5 फरवरी