मालखाने के अंदर श्रद्धा के शव के अवशेष सुरक्षित मुंबई (ईएमएस)। श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड को दो साल से अधिक समय हो चुका है, लेकिन पीड़ित परिवार आज भी न्याय और अंतिम संस्कार का इंतजार कर रहा है। मालखाने के अंदर एक छोटे से बक्से में श्रद्धा के शव के अवशेष सुरक्षित रखे गए हैं, जिन्हें अब तक उनके पिता विकास वॉल्कर को सौंपा नहीं गया है। साकेत कोर्ट में यह मामला पिछले करीब पौने दो साल से लंबित है। अदालत ने अब फैसला किया है कि मार्च से केस की रोजाना सुनवाई होगी। हालांकि, इस दौरान अभी तक गवाहों के बयान भी पूरे नहीं हुए हैं, इससे न्याय की प्रक्रिया लंबी खिंचती जा रही है। श्रद्धा के पिता विकास, जो मुंबई में रहते हैं, अपनी बेटी के अंतिम संस्कार के लिए लंबे समय से अदालतों के चक्कर लगा रहे हैं। उनका कहना है कि मेरी बेटी को मुझसे छीना गया, अब कम से कम मैं उसका अंतिम संस्कार करने दिया जाए। क्या आफताब पूनावाला को मिलेगी फांसी? श्रद्धा के हत्या के आरोपी आफताब पूनावाला पर रेयरेस्ट ऑफ रेयर केस के तहत मुकदमा चल रहा है। लेकिन न्याय प्रक्रिया की धीमी गति को देखकर यह स्पष्ट नहीं है कि आफताब को कब और क्या सजा मिलेगी। फिलहाल, वह तिहाड़ जेल में बंद है और केस की सुनवाई का इंतजार कर रहा है। श्रद्धा को कब मिलेगा न्याय? श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर दिया था। अब सवाल उठता है कि क्या श्रद्धा और उसके परिवार को जल्द न्याय मिलेगा? क्या भारतीय न्याय प्रणाली फास्ट ट्रैक कोर्ट के नाम पर सच में तेजी से फैसले दे रही है? आशीष दुबे / 05 फरवरी 2025