राष्ट्रीय
05-Feb-2025


सुबह सर्च ऑपरेशन के दौरान एक बांग्लादेशी घुसपैठियां जख्मी हालात में मिला कोलकाता,(ईएमएस)। भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर बांग्लादेशियों ने बीएसएफ पर लगातार दो हमले किए हैं। ये हमला 4 और 5 फरवरी की बीती रात को हुआ है। बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर में बॉर्डर पर मौजूद गांव मलिकपुर में स्मलिंग और डकैती के लिए बांग्लादेशी आए थे। बीएसएफ ने आधी रात घुसे इन बांग्लादेशियों को चैलेंज किया,तब इन बांग्लादेशियों ने बीएसएफ जवानों को चारों ओर से घरकर तलवार और कटार चलाना शुरू किया। इसके बाद बीएफएफ जवानों ने सेल्फ डिफेंस में फायरिंग की। हमले में बीएसएफ के जवान जख्मी हुए हैं, जबकि एक बांग्लादेशी घुसपैठिया पकड़ा गया है। रिपोर्ट के अनुसार पकड़े गए बांग्लादेशी कटार, धारदार हथियार सहित अन्य सामानों से लैस थे। मात्र 6 घंटे में इन्होंने दो बार बीएसएफ पर हमला किया। दोनों ही बार बीएसएफ ने इन्हें पीट-पीटकर भगाया। रिपोर्ट के अनुसार 5 फरवरी को सुबह फिर बांग्लादेशी बड़ी संख्या में बॉर्डर क्रॉस कर भारत की सीमा में घुसे। इन्होंने फिर से मलिकपुर गांव को निशाना बनाया। इस बार वे भारी हथियार लेकर आए थे। इन बांग्लादेशियों के पास कटार, डंडे सहित कई औजार थे। इस बार ये कंटीली तार लेकर भी अंदर आए थे। इस पर बीएसएफ ने इन्हें चुनौती दी थी, जिससे बांग्लादेशियों ने बीएसएफ जवानों पर हमला कर दिया। इन्होंने धारदार हथियार से जवानों पर हमला किया। इनसे निपटने के लिए बीएसएफ ने पहले नुकसान नहीं पहुंचाने वाली गोलियां फायर की, लेकिन पर बांग्लादेशी नहीं भागे। हैरत की बात ये है कि बांग्लादेशियों ने बीएसएफ जवानों से हथियार छीनने की कोशिश की। इस दौरान बीएसएफ का एक जवान घायल भी हो गया। इसके बाद बीएसएफ ने इन बांग्लादेशियों पर सचमुच में गोलियों से फायरिंग की। गोलियां चलते ही बांग्लादेशी जान बचाकर भाग निकले। बता दें कि घटना के दौरान बॉर्डर पर घना कोहरा छाया था। सुबह बीएसएफ ने जब वहां सर्च ऑपरेशन शुरू किया तब एक बांग्लादेशी घुसपैठिया जख्मी हालत में मिला। आशीष दुबे / 05 फरवरी 2025