खेल
05-Feb-2025
...


दोपहर 1:30 बजे से शुरु होगा पहला मैच नागपुर (ईएमएस)। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम गुरुवार से यहां इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की एकदिवसीय क्रिकेट सीरीज के पहले मुकाबले में जीत से अपना अभियान शुरु करने उतरेगी। भारतीय टीम के हौंसले टी20 सीरीज में जीत से उत्साहित है और उसका लक्ष्य इस सिलसिले को बनाये रखना रहेगा। इसी माह शुरु हो रही आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी को देखते हुए भी ये सीरीज बेहद अहम मानी जा रही है। ऐसे में दोनो ही टीमों का लक्ष्य इसमें बेहतर प्रदर्शन कर लय हासिल करना रहेगा। इस सीरीज के जरिये भारत और इंग्लैंड का लक्ष्य आईसीसी टूर्नामेंट के लिए टीम संयोजन तैयार करने के साथ ही खिलाड़ियों के फार्म और फिटनेस पर भी नजर रखना रहेगा। ये सीरीज भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली के लिए बेहत अहम है। ये दोनो पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं और ऐसे में इनके प्रदर्शन पर सभी की निगाह रहेगी। यह हाल में महीने रणजी ट्रॉफी में भी असफल रहे थे। अब इन इन दोनों के खराब प्रदर्शन को देखते हुए टीम में इनकी जगह को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले भारत की अंतिम प्रतियोगिता होगी। ऐस में इसी पर सब कुछ निर्भर करता है। इसके बाद अभ्यास का कोई अवसर नहीं मिलेगा। भारतीय टीम के लिए कुछ खिलाड़ियों की फॉर्म ही चिंता का विषय नहीं है, उसे इस सीरीत से ये भी तय करना होगा कि ऋषभ पंत और केएल राहुल में से विकेटकीपर की जिम्मेदारी किसे दी जाये। रोहित और शुभमन गिल पारी की शुरुआत करेंगे। उनके बाद कोहली और श्रेयस अय्यर उतरेंगे जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज को पांचवें नंबर पर उतारा जा सकता है। इसके बाद हार्दिक पंड्या का नंबर आता है। भारतीय बल्लेबाजी क्रम में ऋषभ बाएं हाथ का बल्लेबाज होने के कारण विविधता लाते हैं। वह आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं और ऐसे में वह टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। भारतीय टीम प्रबंधन इन दोनों के साथ उतर सकता है पर ऐसे में अय्यर को बाहर बैठना पड़ेगा जो उपयोगी योगदान देते रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और स्पिनर कुलदीप यादव को भी मैच अभ्यास का मौका मिलेगा। यह दोनों चोट से उबर कर वापसी कर रहे हैं। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सरीजी में शानदार प्रदर्शन करने के कारण स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। उन्हें यहां एकदिवसीय सीरीज में पदार्पण का अवसर मिल सकता है और अगर वह अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हैं तो चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम में उन्हें जगह मिल सकती है। टीम प्रबंधन को स्पिन ऑलराउंडर के लिए भी कड़ा फैसला करना होगा। इस स्थान के लिए रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर दावेदार हैं। वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम टी20 सीरीज में मिली हार से उबरकर जीत के साथ वापसी करना चाहेगी। इंग्लैंड की टीम में जो रूट को छोड़कर अधिकतर वही बल्लेबाज हैं जो सीरीज में शामिल थे। उसके बल्लेबाज टी20 में भारतीय गेंदबाजों विशेषकर स्पिनरों के सामने संघर्ष करते दिखे थे और जीत के लिए उसे इस कमी को दूर करना होग। इसके साथ ही उसके गेंदबाजों को भी प्रभावि प्रदर्शन करना होगा। दोनो ही टीमें इस प्रकार हैं : भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती। इंग्लैंड : जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, बेन डकेट, जो रूट, फिलिप साल्ट, जेमी स्मिथ, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, साकिब महमूद, आदिल राशिद, मार्क वुड। गिरजा/ईएमएस 05 फरवरी 2025