केप टाउन (ईएमएस)। अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने एक नया रिकार्ड अपने नाम किया है। राशिद टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गये हैं। इसी के साथ ही राशिद ने वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़ दिया। राशिद ने पार्ल रॉयल्स के खिलाफ केप टाउन के क्वालीफायर वन मैच में अपने चार ओवरों में 2/34 विकेट लेकर ये उपलब्घि अपने नाम की। उन्होंने रॉयल्स के ऑलराउंडर डुनिथ वेलालेज को क्लीन बोल्ड करके नंबर एक स्थान हासिल किया। इसी के साथ ही अब तक 461 टी20 में राशिद ने 18.07 की औसत से 633 विकेट लिए हैं जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/17 रहा है। उन्होंने अपने करियर में चार बार पांच विकेट लिए हैं। वहीं ब्रावो ने अपने 18 साल के टी20 करियर में 24.40 की औसत से 631 विकेट लिए हैं जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/23 रहा है, उन्होंने अपने टी20 करियर में तीन बार पांच विकेट लिए हैं।वहीं वेस्टइंडीज के स्पिन ऑलराउंडर सुनील नरेन (536 विकेट में 21.60 की औसत से 574 विकेट, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/19 रहा), दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर इमरान ताहिर (428 मैचों में 19.99 की औसत से 531 विकेट, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/23 रहा) और बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (444 मैचों में 21.49 की औसत से 492 विकेट, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/6 रहा) हैं। गिरजा/ईएमएस 05 फरवरी 2025