क्षेत्रीय
05-Feb-2025


भोपाल(ईएमएस)। देहात क्षेत्र में स्थित गुनगा थाना इलाके में एक गर्भवती महिला की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मौत हो जाने की घटना प्रकाश में आई है। महिला को पॉच माह का गर्भ था, पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट को मेडिकल बोर्ड को भेजा जायेगा। बोर्ड की रिपोर्ट मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। थाना पुलिस के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की डॉक्टर नेहा सक्सेना ने सूचना देते हुए बताया कि ग्राम दिल्लोद की रहने वाली सरिता मेहर पति संदीप मेहर (26) को इलाज के लिये लाया गया था। उसके दो पूर्व में बच्चे हैं। इस समय भी सरिता मेहर गर्भवती थी, उसे पांच महीने का गर्भ था, पेट में दर्द होने पर उसे परिजन इलाज के लिये अस्पताल लेकर पहुंचे थे। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से अन्य अस्पताल भेजा गया या नहीं इसकी जॉच की की जा रही है। डॉक्टरो ने पुलिस को बताया की इस समय उसकी डिलेवरी का समय नहीं हुआ था। फिलहाल पुलसि ने मर्ग कायम कर शव पीएम के बाद परिवार वालो को सौंप दिया है। जुनेद / 5 फरवरी