भोपाल(ईएमएस)। राजधानी के गोविदंपुरा थाना इलाके में चलती फीडर बस में युवती से छेड़छाड़ करने की घटना में पुलिस फरार आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। बताया गया है कि बस के हेल्पर ने स्टॉप पर उतर रही युवती पर बस हेल्पर ने आपत्तिजनक कमेंट करते हुए गलत तरीके से छुआ। उसका विरोध करने पर आरोपी ने युवती के साथ मारपीट की। पीड़िता का आरोप है कि जब एक महिला उसे बचाने के लिये आगे आई तब आरोपी ने उनके साथ भी डंडे से मारपीट की। बाद में जब बस में सवार अन्य यात्रियो ने उसका विरोध करते हुए पकड़ने का प्रयास कयिा तब बस स्टाफ वहॉ से भाग गया। मंगलवार शाम करीब साढ़े 5 बजे चेतक ब्रिज पर हुई घटना में सूचना मिलने पर पहुंची गोविंदपुरा पुलिस ने बस को जप्त करते हुए युवती की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। युवती ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि वह मंगलवार शाम के समय चिनार फॉरच्यून सिटी से बस नबंर एमपी 04 पीए 2573 से चेतक ब्रिज आने के लिये सवार हुई थी। चेतक ब्रिज पर बस से उतरते समय कंडक्टर के साथी ने उसे गलत तरीके से टच करते हुंए अश्लील कमेंट किया। जब पीड़िता ने उसका विरोध किया तब आरोपी ने उसके साथ मारपीट करनी शुरु कर दी। बाद में कंडक्टर भी आ गया और दोनों ने उसे गिराते हुए चेहरे पर लातें मारीं। पुलिस का कहना है कि आरोपियो की जानकारी जुटा ली गई है, और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जायेगा। जुनेद / 5 फरवरी