क्षेत्रीय
05-Feb-2025


भोपाल(ईएमएस)। ऐशबाग थाना इलाके में रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक मूल रूप से हरदा का रहने वाला था। जो सुभाष कॉलोनी में बीते करीब 8 सालो से किराए के कमरे में अकेले रहते हुए कारपेंटरी का काम करता था। मिली जानकारी के अनुसार विनोद विश्वकर्मा(42) पिता हरनारायण विश्वकर्मा डी सेक्टर सुभाष कॉलोनी अशोका गार्डन में किराये के कमरे में रहता था। अविवाहित विनोद कारपेंटरी का काम करता था। मंगलवार देर रात उसने अपने कमरे में फांसी लगा दी। आसपास के लोगो से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की छानबनी के बाद मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिये भेज दिया। जांच टीम ने बताया की घटना स्थल से एक सुसाइड नोट मिला है। लेकिन उसमें लिखी राइटिंग समझ नहीं आ रही है। वहीं सुसाइड नोट पके हुए खाने के पास रखा था, जो पानी लगने के कारण गीला होने से गल भी चुका था। सुसाइड नोट को जॉच के लिये भेजा जायेगा। फिलहाल पुलिस ओ की कार्यवाही कर रही है। जुनेद / 5 फरवरी