आरोपियो में युवक सहित तीन युवतिया शामिल -फर्राटेदार अंग्रेजी बोलती है युवतिया, दो सालो में कई राज्यो में कर चुके है ठगी भोपाल(ईएमएस)। क्राइम ब्रांच भोपाल की सायबर टीम ने एसबीआई क्रेडिट कार्ड अपडेट कराने के नाम पर फर्जी कॉल सेन्टर संचालित करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। शातिर ठग गिरोह बीते दो सालों से नई दिल्ली से फर्जी कॉल सेन्टर चलाते हुए लोगो से ठगी कर रहे थे। क्राइम ब्रांच एडीसीपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया की इसी साल राजधानी निवासी एक फरियादी द्वारा लिखित शिकायत करते हुए बताया गया था, की अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल पर कॉल कर पहले तो उसे एसबीआई क्रेडिट कार्ड अपग्रेड करने का झांसा दिया गया। इसके बाद ठग ने उसके मोबाइल पर आये ओटीपी की जानकारी लेकर उसके साथ 95 हजार 500 रूपये की ऑनलाईन धोखाधडी कर दी। शिकायत की जांच के बाद मोबाइल नंबर अज्ञात धारक सहित उन बैंक खातों के उपयोगकर्ता के खिलाफ मामला कायम किया गया जिनमें ठगी की रकम ट्रांसफर की गई थी। सायबर क्राईम टीम को तकनीकी छानबीन पता चला की ठगी की वारदात को नई दिल्ली स्थित कॉल सेन्टर से अंजाम दिया गया है। इसके बाद टीम ने नई दिल्ली स्थित कॉल सेन्टर पर दबिश देते हुए एक युवक और तीन युवतियों सहित चार आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया। -यह था पकड़ाये गये आरोपियो का काम आरोपी राहुल सियोल पिता त्रिलोक सियोल (39) निवासी, वार्ड नं.16, जूनापारा, बैकुण्डपुर जिला कोरिया छत्तीसगढ हाल पता- सेक्टर-1, थाना विजय विहार दिल्ली ग्रेज्यूएट है, जो प्रायवेट नौकरी करता है। इसके साथ ही वह फर्जी कॉल सेन्टर से लोगो को कॉल कर क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेन्ट का अधिकृत अधिकारी, कमर्चारी बनकर कार्ड व ओटीपी की जानकारी लेकर अपने गिरोह के सरगना को देता था। आरोपी यूवतियो में शामिल निधि उर्फ पूजा वर्मा पुत्री चुन्नीलाल (25) निवासी बरवाला, सेक्टर 34, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली और मेघा पुत्री सुरेन्द्र सिंह (25) निवासी मंगोलपुरी, नई दिल्ली दोनो ग्रेज्यूएट है, वही तीसरी आरोपी युवती प्रिया पुत्री राजेश (21) निवासी जनकपुरी नई दिल्ली ग्रेज्यूएट की पढ़ाई कर रही है। तीनो युवतिया प्राईवेट जॉब करते हुए फर्जी कॉल सेंटर से लोगो को कॉल कर उनके कार्ड अपग्रेड कराने के नाम पर सायबर ठगी की वारदातो को अंजाम देती थी। पूछताछ में पकड़े गये युवक और युवतियो ने बताया की वह एसबीआई के क्रेडिट कार्ड के अधिकृत अधिकारी, कमर्चारी बनकर लोगो को कॉल करते फिर उन्हें कार्ड अपग्रेड कर लिमिट बढाने का झांसा देकर ओटीपी हासिल कर सायबर ठगी करते थे। गिरोह ने बीते दो सालो में देश भर के कई राज्यों में क्रेडिट कार्ड होल्डरों के साथ ठगी की है। सेंटर में कॉलिंग करने वालो में शामिल तीनो लडकियाँ और लडका फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते है, जिससे लोग उनपर आसानी से भरोसा कर लेते थे। आरोपियों के पास से पुलिस ने 9 मोबाईल फोन जप्त किये है, वहीं फर्जी कॉल सेन्टर के टीम लीडर और मास्टरमांइड की तलाश जारी है। अफसरो ने बताया कि प्रकरण में संगठित गिरोह द्वारा किये जाने वाले अपराध की धाराओ के तहत कार्यवाही की जायेगी। जुनेद / 5 फरवरी