क्षेत्रीय
05-Feb-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। क्राइम ब्रांच भोपाल की टीम ने गांजा गांजा तस्करी में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 लाख 20 हजार कीमत का 6 से अधिक गांजा जप्त किया है। क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी अशोक मरावी ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में मादक पदार्थ तस्करों की तलाश में जुटी टीम को मुखबिर से सूचना मिली की एमपी नगर इलाके में गायत्री मंदिर के पास एक सदिंग्ध युवक ट्राली बैग में नशीला पदार्थ लेकर उसे खपाने की फिराक में खड़ा है। खबर मिलने पर क्राइम ब्रांच ने मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर घेराबंदी करते हुए सदिंग्ध को घेराबंदी कर पकड लिया। पूछताछ में उसकी पहचान मेहताब सिंह लोधी उर्फ पप्पू पिता खुशहाल सिंह (30) निवासी कच्छी मार्केट बालाजी होटल के पीछे पिपलानी के रुप में हुई। उसके पास मौजूद ट्राली बैग की तलाशी लेने पर बोरी रखी मिली, इस बोरी को चैक करने पर उसमें 6 किलो 20 ग्राम के गांजे के 4 पैकेट रखे मिले। पुलिस ने मेहताब सिंह के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला कायम कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियो के अनुसार आरोपी मेहनत-मजदूरी का काम करता है, उससे राजधानी में फैले उसके नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर रही है। जुनेद / 5 फरवरी